मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा सोमवार को डीडीयू जंक्शन पर बन रहे नए आरआरआई सिस्टम की स्थापना संबंधी कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन के डाउन यार्ड में तथा स्टेशन के ठीक पास स्थित नए आरआरआई भवनों पर जाकर वहां सिग्नल एवं टेली कम्युनिकेशन संबंधी किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया इसके अलावा महाप्रबंधक ने पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का गहन मुआयना भी किया। महाप्रबंधक के आगमन को लेकर उनके गुजरने वाले रुट व डीआरएम आफिस के आस-पास विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया था। जिसमें किसी तरह की खामी उत्पन्न न हो उनके जाने तक नजर रखा जा रहा था। विदित हो कि पुराने आरआरआई बिल्डिंग को डीएफसीसी परियोजना को लेकर अन्य स्थान पर स्थापित किये जाने की योजना है। जिसके तहत नये आरआरआई भवनों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे समय रहते हुए परिचालन को सुचारु रखा जा सके। जिसकी समय-समय पर मानीटरिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को महा प्रबंधक का आगमन हुआ और उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्य के गति व गुणवत्ता का जांच किया।
Related Articles
चंदौली।डीएम ने बच्चों को खिलाया एल्बेंडाजॉल का टैबलेट
Post Views: 476 चंदौली। राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर के स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजॉल का टैबलेट खिलाकर शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में एल्बेंडाजॉल का टेबलेट खिलाने के बाद […]
चंदौली। किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं का पहुंचाए लाभ
Post Views: 267 चंदौली। जिला भूमि एवं जल संरक्षण मिशन समिति एवं कृषि विभाग व भूमि संरक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण का कार्य कृषि की बुनियादी आवश्यकता है। जनपद स्तरीय अधिकारी कृषि से जुड़े योजनाओं को आपसी सामंजस्य स्थापित कर अधिक […]
चंदौली।एसजी पब्लिक स्कूल में लगा छात्रों को वैक्सीन
Post Views: 647 मुगलसराय। नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों का टीकाकरण किया गया। इसमें 73 छात्रों का टीकाकरण हुआ। प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने बताया कि विद्यालय में तीन चरण में टीकाकरण हुआ। जिसमें कुल 556 बच्चों को टीका […]