चंदौली

चंदौली। महिला आयोग की अध्यक्ष ने परिवर्तन के कार्य को सराहा


मुगलसराय। परिवर्तन सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी रही। जिसमें मुख्य अतिथि ने लगभग 40 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और लगभग 45 लोगो को आयुष्मान कार्ड वितरण किया। अंजू चौधरी ने कहा कि परिवर्तन सेवा समिति के द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय रहा है। कोरोना काल में समिति ने समाज के अंतिम पायदान के लोगों की मदद के लिए बढ़.चढ़कर भागीदारी निभाया। साथ ही कहा कि आयुष्मान कार्ड से जरूरतमंद लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत प्रदान होगी। आज के समय में महिला उत्थान हेतु हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने घर की बहन, बेटी एवं बहुओं का सम्मान करें और सामाजिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करें। समिति के अध्यक्ष चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीबों और असहायों की सेवा करना है। जिसको समिति बखूबी कर रही है। हमारा निरंतर प्रयास है कि सभी जरूरतमंदो को आयुष्मान योजना का लाभ मिले। कार्यक्रम का संचालन राहुल जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दयाराम जायसवाल, राहुल जायसवाल, सिद्धांत जायसवाल, सरदार गुरदीप सिंह, बसंत जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, एस० फाजिल आदि रहे।