Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market Opening: नए सप्ताह में लड़खड़ाया बाजार, लाल रंग में निफ्टी


नई दिल्ली, । भारतीय सूचकांक 12 दिसंबर को निफ्टी के साथ 18400 के आसपास नकारात्मक नोट पर खुले। सेंसेक्स 431.33 अंक या 0.69% नीचे 61750.34 पर और निफ्टी 122 अंक या 0.66% नीचे 18374.60 पर बंद हुआ था। लगभग 1090 शेयरों में तेजी आई, 1101 शेयरों में गिरावट आई और 184 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और लगातार विदेशी कोषों की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट आई। पहले सत्र में कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.53 अंक गिरकर 61,686.14 अंक पर आ गया। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 147.15 अंक गिरकर 18,349.45 पर आ गया। हालांकि बाद में इसमें सुधार आया।

 

टॉप लूजर्स और गेनर्स

निफ्टी पर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयरों को तगड़ा नुकसान हुआ जबकि कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी लाभ में थे। सेंसेक्स पैक से एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट पिछड़ गए थे।

आईटीसी और डॉ रेड्डीज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। शुक्रवार को सेंसेक्स 389.01 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,181.67 पर बंद हुआ था। निफ्टी 112.75 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 18,496.60 पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे गिरा

घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली दबाव और विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे गिरकर 82.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी फंडों की निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू इकाई पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.54 पर कमजोर खुला, फिर पिछले बंद के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.63 पर आगे की गिरावट दर्ज की।

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 82.28 पर बंद हुआ। डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के खिलाफ ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.35 प्रतिशत बढ़कर 105.16 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत बढ़कर 76.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 158.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।