Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

निफ्टी 18,600 से नीचे, सेंसेक्स 250 अंक गिरा; आईटी और मेटल दबाव में


नई दिल्ली, : कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय सूचकांक 15 दिसंबर को गिरावट के साथ शुरू हुए। सेंसेक्स 76.96 अंक या 0.12% नीचे 62600.95 पर और निफ्टी 14 अंक या 0.08% नीचे 18646.30 पर खुला। बाद में इनमें और गिरावट आ गई। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 321.61 अंक गिरकर 62,356 पर कारोबार कर रहा था।

आज लगभग 1387 शेयरों में तेजी आई, 676 शेयरों में गिरावट आई और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयरों में आज गिरावट हुई।

कैसा है आज बाजार का हाल

बेंचमार्क सूचकांकों के नकारात्मक रूप से खुलने की उम्मीद आज पहले ही लगाई जा रही थी, क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी पर रुझान 55 अंकों की गिरावट के साथ नीचे खुलने का संकेत दे रहा था। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 15 वर्षों में उच्चतम स्तर पर ले जाने के बाद एशिया-प्रशांत बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अपेक्षित 50 आधार अंकों की वृद्धि की नीति की घोषणा के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर अस्थिर कारोबार में निम्न स्तर पर बंद हुए।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 142.29 अंक या 0.42% गिरकर 33,966.35 पर, एसएंडपी 500 24.33 अंक या 0.61% गिरकर 3,995.32 पर और नैस्डैक कंपोजिट 85.93 अंक या 0.76% गिरकर 11,170.89 पर आ गया।