चंदौली

चंदौली।तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन


चकिया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कैलाश खरवार आचार्य विधायक चकिया एवं विशिष्ट अतिथि राम लखन सीआरपीएफ कमांडेंट ग्रुप सेंटर चकिया थे। प्रतियोगिता में तीनों विद्यालय के उत्साही बच्चों ने इस कुशलता के साथ अपना प्रदर्शन किया कि निर्णायक मंडल भी असमंजस में थे। एक ओर जहां खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने बल व उत्साह का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर बच्चोंं के कला, संगीत, गायन व नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मैं नृत्य संगीत शिक्षिका चारुलता कौल प्रमुख निर्णायक रही। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अनुशासन व सहयोग की भावना का विकास करना है। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके साथ ही साथ इन खेलों से भी प्रेरणा लेकर वे अपने कैरियर का निर्धारण कर सकेंगे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सहायक प्रबंध निदेशक श्याम सिंह, डायरेक्टर श्रीमती सरिता सिंह ट्रस्टी, श्रीमती रीता सिंह प्रधानाचार्य सिकंदरपुर, मनीष खन्ना प्रधानाचार्य पचपेड़वा, श्रीमती संध्या सिंह प्रधानाचार्य अहरौरा, संजय पाठक व एकेडमिक हेड एवं समस्त शाखा के सचिव द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।