मुगलसराय। विधायक रमेश जायसवाल ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के नौ सड़कों का शिलान्यास किया। जिसकी लागत दो करोड़ ३० लाख रुपया बताया जा रहा है। जिसमें रेलवे क्रासिंग से पंचवटी रामनगर सम्पर्क मार्ग, जीटी रोड से जलीलपुर सम्पर्क मार्ग, पड़ाव से डोमरी सम्पर्क मार्ग का, कुंडलिया सम्पर्क मार्ग बौरी बिलारीडीह बाईपास सम्पर्क मार्ग, जिविधीपुर यादव बस्ती सम्पर्क मार्ग, जिविधीपुर बिन्द बस्ती सम्पर्क मार्ग, एनएच-७ टेंगरा ताहिरपुर, गोपालपुर सम्पर्क मार्ग, नरायनपुर पम्प कैनाल से सुरौली कुंडलिया सम्पर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य शामिल है। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जनता ने जो विश्वास मेरे उपर जताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।