बेगूसराय (आससे)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे पोखड़िया मोहल्ला में शराब पकड़ने गयी पुलिस पर शराब तस्कर के समर्थकों ने हमला बोल दिया और उग्रलोग पुलिस के कब्जा से गिरफ्तार लोगो को छुड़ाने तथा जब्त शराब छीनने को ले इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर न सिर्फ हमला कर दिया बल्कि हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने का भी भरपूर प्रयास किया, हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह तीन लोगों बाबू साहेब पासवान, लालू पासवान, विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया और 10 लीटर महुआ शराब को जप्त किया है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले की है। दरअसल नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया मोहल्ले के बाबू साहब के घर में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जाता है इसी सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शराब जप्त कर दो लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठने लगे तभी परिजनों, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर रोड़े बाजी कर हमला कर दिया।
आप तस्वीरो में देख सकते हैं कि कैसे महिलाएं पुलिस टीम को खदेड़ रही है और पुलिस भाग रही है। इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गई है। फि़लहाल पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। फि़लहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।