नई दिल्ली, । दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर तैनात किया जाएगा। शिक्षक यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगें और परखेंगे के वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं। दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करें।
85 शिक्षक एयरपोर्ट पर होंगे तैनात
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे। दिल्ली में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली सरकार हर परिस्थिति से निपटने को तैयार
दिल्ली के अधिकारियों ने कुछ देशों में कोरोना मामलों में वृद्धि को देख किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों का दौरा किया जा रहा है, ताकि वहां की तैयारियों का पता लगाया जा सके। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कुछ देशों में मामलों में वृद्धि का कारण बनने वाले कोरोनावायरस के नए वैरिएंट BF.7 का एक भी केस अभी तक दिल्ली में नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।