सैयदराजा। व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे ब्रिज पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। अंकित जायसवाल ने बताया कि गेट नं 72बी रेलवे ओवर ब्रिज पर लगभग 8 माह से आवागमन चालु है। पुल आउटर में है लेकिन अभी तक उस पर लाइट नही लगाया गया है जो पुरी तरह अंधेरे में है। अभी तक लाइट की कोई उचित व्यवस्था नही की गयी है जिससे ऊपर से पैदल आने जाने में लुट पाट का भय बना रहता है। उस पर तत्काल लाइट की व्यवस्था की जाए। इसलिए जिलाधिकारी को तीन बार पत्रक दिया गया फिर भी कोई आश्वासन नही मिला और फुट ओवर ब्रिज का भी लगभग 1 माह से काम बंद है और रेलवे गेट को भी बंद कर दिवाल खड़ा कर दिया गया जिससे लोगों को पैदल जाने में कठिनाई हो रही है। हाल ही में एक बालिका की क्रासिंग करते वक्त गिर जाने से मृत्यु हो गयी। जिससे अक्रोशित जनता धरना प्रदर्शन को विवश है। लगभग 2 घंटे तक पुल पर यातायात बाधित रहा। प्रशासन के द्वारा समझा बुझा कर लभगभ एक माह का समय देकर धरना को समाप्त किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि अगर समय पर लाइट व फ्लाई ओवर बनकर तैयार नही हुआ तो व्यापारियों की दुकान बंद कराकर पुन: प्रदर्शन कर हड़ताल कर दिया जाएग। जिसमें रितेश जायसवाल, सलमान खान, आदर्श केशरी, गनेशु विश्वाकर्मा, मोहित केशरी अप्सर खान, आकाश जायसवाल, पुल्लु जायसवाल, पंकज वर्मा, हर्ष केशरी, अमित वर्मा शिवा साव, दीपक अग्रहरी, पिंटू पांडेय, शेखर पटेल आदि रहे।