चंदौली

चंदौली।पीडि़त के परिजनों से मिले पूर्व विधायक


मुगलसराय। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शनिवार को मिनी महानगर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने डीडीयू नगर में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मृत युवकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। उनका दर्द बांटा और घटना के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहयोग देने के साथ ही भरोसे का मजबूत संबल भी प्रदान किया। मांग किया कि सिलेंडर ब्लास्ट प्रकरण की पुलिस व प्रशासनिक अमला निष्पक्ष जांच करे और पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहयोग के साथ ही मृतक राजन पाल व चंद्रभान राम की विधवा पत्नियों को सरकारी नौकरी देकर उनकी आजीविका का बंदोबस्त करते हुए मृतकों के बच्चों का भविष्य संवारने का काम करे। इसके साथ ही मनोज कुमार सिंह डब्लू ने जनपद में मौजूद सत्ता पक्ष के 22 मत्रियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से घटना में मृतक परिजनों के दुख में शामिल होकर उनके आंसू पोछने की अपील की। कहा कि दोनों परिवारों को इस घटना में अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। लेकिन दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति हम सभी अपनी संवेदनाएं व सहयोग पहुंचाकर उनके कष्ट को बांट जरूर सकते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह कि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि पीडि़त परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं साझा न करना उनकी असंवेदनाशीलता को प्रदर्शित करता है।