इलिया। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर मेगा ग्राम जन चौपाल का आयोजन बुधवार को माल्दह ग्राम पंचायत के खझरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार ने फीता काटकर किया। मेगा जन चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, पशुपालन खाद एवं रसद, श्रम, विद्युत, स्वच्छता, समाज कल्याण, न्यायालय सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टाल लगाए गए थे। विधायक कैलाश खरवार तथा जिलाधिकारी ईशा दुहन ने अलग.अलग समय में स्टालों का बारी बारी से बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया। तथा संबंधित विभागों के लगाए गए स्टालों के बारे में एक.एक कर जानकारी ली। डीएम ने बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर चकिया क्षेत्र में बिजली की ट्रिपिंग समस्याओं के बारे में एसडीओ अनिल सिंह से पूछताछ की। तथा बिजली व्यवस्था दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर पशुओं में चल रहे रोग के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सक की टीम को गांव में जाकर पशुओं के रोग के बारे में जानकारी लेकर उनका समुचित इलाज किए जाने का भी निर्देश दिया। वही पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास के बारे में भी बारीकी पूर्वक पूछताछ की। विधायक तथा डीएम ने मेगा जन चौपाल में दो महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार की रस्म भी निभाई। इसके अलावा डीएम ने उपस्थित विद्यालय के बच्चों के बीच घुल मिलकर बातचीत की तथा उनसे कई प्रश्न पूछे तथा समुचित उत्तर मिलने पर बच्चों को बधाई दी। जन चौपाल में आये विभिन्न विभागों के प्रार्थना पत्रों को बारी.बारी से अवलोकन करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी तथा मीडिया प्रभारी सुषमा केशरी ने डीएम को इलेक्ट्रॉनिक प्रेम लगा उनका फोटो तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, सीओ रघुराज, बीडीओ दिनेश सिंह आदि रहे।