चंदौली

चंदौली।सड़क सुरक्षा माह को डीएम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी


चन्दौली। शासन के निर्देश के क्रम में 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह में मुख्य रूप से परिवहन, पुलिस, यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान नियंत्रित गति से वाहन चलाने, कोहरा होने पर फॉग लाइट का प्रयोग करने, दो पहिया चलाते समय बी0आई0एस0 मानक के हेलमेट अवश्य लगाने, शराब पीकर या नशा करके वाहन नहीं चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने, सड़क पर ओवरटेक नहीं करने, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के गाड़ी नहीं चलाने आदि के नियमो का पालन करने के विषय में जनसामान्य में प्रचार प्रसार व जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी। कहा कि विभिन्न आटो स्टैंडो व चौराहों पर खड़े वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दे। साथ ही उन्हे निर्धारित गति के आधार पर ही वाहनों को चलाने के प्रति जागरुक करें। वही बाइकों पर तीन सवारी न बैठाये। यह यातायात नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। जिससे बचने के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, निर्धारित गति में चले और तीन सवारी न बैठाये। जिससे आपके साथ आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक परिवहन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।