Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान पर


 

मुंबई,। केंद्रीय बजट और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट आई। लगातार विदेशी धन की निकासी ने बाजारों के लिए खेल बिगाड़ दिया।

खबर लिखे जाते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स 203.74 अंकों की गिरावट के साथ 59,296.67 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 52.8 अंक गिरकर 17,596.15 पर था।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक से, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट थी। पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन विजेताओं में शामिल थे।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ। अमेरिका में बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। फेडरल रिजर्व की नई दर और 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट, दोनों बुधवार को घोषित किए जाने वाले हैं, इसको देखते हुए निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।

चिंता का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र एफआईआई की लगातार बिकवाली है। कल के कारोबार में एफआईआई ने सोमवार को घरेलू बाजारों में 6,793 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को सेंसेक्स 169.51 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 59,500.41 पर बंद हुआ था। निफ्टी 44.60 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,648.95 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरा

विदेशी कोषों की बड़ी निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 81.64 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 81.61 पर खुला, लेकिन यह जल्द ही गिरकर 81.64 पर आ गया। पिछले बंद के मुकाबले इसमें 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार को पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.52 पर बंद हुआ था। छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत गिरकर 102.23 पर आ गया। उधर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 84.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया।