नई दिल्ली, । केरल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के आवास पर पथराव हुआ है। अज्ञात हमलावरों ने तिरुवनंतपुरम में स्थित मुरलीधरन के आवास पर पथराव किया है। पथराव करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि हमले की वजह का पता नहीं चल सका है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।