कोइरौना (भदोही)। बीते 07 फरवरी को कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट उपरवार गांव में कच्ची दीवार गिराने के दौरान उसकी जद में आये दो सगे भाइयों की मौत के मामले में पुलिस ने धारा 279 व 304 ए भादवि. के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं वांछित नामजद आरोपी हृदय नारायण चौबे को चौकी प्रभारी सीतामढ़ी श्रीप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की विवेचना तथा अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दें कि मंगलवार अपरान्ह को बनकट उपरवार गांव के अमरेश शर्मा के दो पुत्रों क्रमशः प्रथमेश शर्मा 13 वर्ष एवं मयंक शर्मा 8 वर्ष की लापरवाही पूर्वक ईट की कच्ची दीवार गिराने के दौरान दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी।
गिराया जा रहा मकान हृदय नारायण चौबे का था, जो ग्रामीण रास्ते के किनारे स्थित था। बच्चे साइकिल चलाते हुए वहाँ पहुंचे थे। इसी दौरान दीवार के मलबे के नीचे दब गए जिससे उनकी जान चली गई। बता दें कि अमरेश परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। अमरेश के पिताजी का निधन हो गया था। जिसमें परिवार के सभी लोग घर आए थे। सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था।