Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: विपक्ष ने सीएम गहलोत पर पुराना बजट पढ़ने का लगाया आरोप, हुआ भारी हंगामा


जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट 2023 के बजाय पिछले बजट के कुछ अंश पढ़ दिए। सीएम ने जैसे ही पहली दो घोषणाएं कीं विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सदन के वेल में आ गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि ये बजट पुराना पढ़ा गया है और उन्होंने बजट लीक होने के भी आरोप लगाए। बता दें कि सीएम ने जो आज घोषणाएं की वो बजट 2022-23 में भी शामिल थीं।

पहली बार बजट कार्यवाही स्थगित

बजट पढ़ने के शुरुआत में ही मंत्री महेश जोशी ने सीएम को टोका और कहा कि बजट रोक दीजिए। सीएम ने जब कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि पुराना वाला है। सीएम ने जैसे ही तारीख देखी तो वह चौंक गए। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया और स्पीकर सीपी जोशी ने सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक सदन के वेल के अंदर धरने पर बैठ गए। ऐसा पहली बार हुआ है कि बजट की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा हो।

लोग कल्पना कर सकते हैं राज्य कितना सुरक्षितः वसुंधरा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत और कांग्रेस पार्टी को इस घटना के बाद घेरा है। उन्होंने कहा कि 8 मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे। जब मैं सीएम थी तो बजट पेश करने से पहले बार-बार चेक करती था और पढ़ती थी। भाजपा नेता ने कहा कि लोग कल्पना कर सकते हैं कि पुराने बजट को पढ़ने वाले मुख्यमंत्री के हाथों में राज्य कितना सुरक्षित है।

सीएम बोले- अधिकारियों से हो गई गलती

सदन की कार्यवाही जब दौबारा शुूरू हुई तो सीएम ने गलती स्वीकार की। सीएम ने कहा कि एक पेज गलती से अधिकारियों से जुड़ गया होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं पढ़ रहा था तो मुझे भी अहसास हो रहा था, लेकिन ये मानवीय गलती है जो किसी से भी हो सकती है।