काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव
वाइसचांसलर ने निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ
वाइसचांसलर ने निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ
काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी ने परचम लहराया, तो वही दो सीट महामंत्री और उपाध्यक्ष एनएसयूआई ने अपनी झोली में डाली। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा और गहमा गहमी के बीच हुए मतदान अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के विमलेश यादव(१८५९) ने अपने निकतटम प्रतिबन्धि आलोक रंजन (१२२४) को ६३५ मतों के अन्तर से परास्त किया। महामंत्री पद पर प्रफुल पाण्डेय (२३६०) ने अभय शक्ति सिंह (१५५९) को ८०१ और उपाध्यक्ष पद पर संदीप पाल (२४६७) ने संजय कुमार यादव (११९८) को १२६९ मतों के अन्तर से हराकर दोनो पदों पर एनएसयूआई का परचम लहराया। पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष गोस्वामी (२७६७) ने अंकित वर्मा (१२७३) को १४९४ मतों के अन्तर से हराया। संकायप्रतिनिधि के लिए मानविकी संकाय में गौतम शर्मा , विज्ञान और प्रौद्यागिकी संकाय में विशाल कन्नौजिया, विधि संकाय में सत्येन्द्र कुमार , शिक्षा संकाय में संदीप पटेल , समाज कार्य संकाय में ईश्वर चन्द्र पटेल ने अपनी जीत दर्ज की। इसके अलावा वाणिज्य एवं प्रबन्ध संकायमें रितेश सोनकर और समाज विज्ञान संकाय में मिलन मोदनवाल निर्विरोध चुने गये । शाम को परिणाम घोषित होने के बाद वाइसचांसलर प्रोफेसर टीएन सिंहने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। छात्र संघ चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान तैनात थे । काशी विद्यापीठ में मतदान प्रक्रिया पूर्वाहन नौ बजे से शुरू हुई अपराहन दो बजे तक ४७.३८ छात्रों ने मतदान किया। इस प्रकार मतदान में कुल ९०६२ मतदान में से और ४२९४ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें २८६६ छात्र व १४२८ छात्राएं शामिल रही। मतगणना अपराहन ३.३० बजे से शुरू हुई। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर कृपाशंकर जायसवाल ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित संदीप पाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार यादव को १२६९ अंतर से पराजित किया। महामंत्री पद पर निर्वाचित प्रफुल पांडे ने २३६० मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभय शक्ति सिंह को ८०१ मतों से पराजित किया। पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्वाचित आशीष गोस्वामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंकित वर्मा को १४९४ मतों के अंतर से हराया।