सकलडीहा। पीजी कालेज में मंगलवार को भूगोल विभाग के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय जलवायु परिवर्तन एवं आपदा जोखिम नियंत्रण वाई20/ जी20 थीम पर आधारित था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में एम0ए0 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर भूगोल विभाग के छात्र.छात्राओं ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार सिंह विभागाध्यक्ष भूगोल रहे। मुख्य वक्ता प्रो0 एम0पी0 सिंह तथा डॉ0 इंद्रजीत सिंह रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 विकास कुमार जायसवाल ने किया। छात्र छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन एवं आपदा जोखिम नियंत्रण के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता प्रो0 एम0पी0 सिंह ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते हुए प्रभाव तथा उससे होनी वाली हानि को बताया। डॉ0 इंद्रजीत सिंह ने जलवायु परिवर्तन तथा उससे होने वाले जोखिम नियंत्रण पर प्रकाश डाला तथा साथ ही जी 20 सम्मेलन के दौरान इसे वैश्विक मंच पर चर्चा तथा प्रभावी कदम उठाने के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सौम्या, आशीष कुमार गुप्ता, इंदल गिरी, अंजली यादव, शिवांगी, प्रज्ञा सिंह, प्रेक्षा जायसवाल, अभिमन्यु सहित अन्य छात्र. छात्राओं ने वक्ता के रूप भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो0 प्रमोद कुमार सिंह, प्रो0 शमीम राइन, डॉ0अजय कुमार सिंह यादव, डॉ0 योगेंद्र तिवारी, डॉ0 प्रवीण मिश्रा, अभय सिंह, लखनराज, मुराहू राम सहित अन्य मौजूद रहे।