पटना

बक्सर के लाल का देश-दुनिया में परचम


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। बिहार के स्वराज ओझा ने एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड 2020-21 में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान हासिल किया है। उसने गोल्ड जीता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वराज का रैंक चौथा है। बक्सर जिले के छोटका सिंघनपुरा के किसान महावीर ओझा व कलावती ओझा के पौत्र तथा संजीव कुमार और रितु ओझा के पुत्र स्वराज ओझा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 दिसंबर, 2020 को आयोजित हुई 60 अंकों की परीक्षा में 59 अंक हासिल कर यह खिताब जीता है।

स्वराज ओझा वर्तमान में दिल्ली के समरविले स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र हैं। स्वराज ओझा ने इसके पहले वर्ष 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंग्लिश ओलम्पियाड में जूनियर कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल जीता था। उसके चाचा अभिषेक कुमार, जो यहां बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं, ने गुरुवार को बताया कि पांचवीं कक्षा में स्वराज ने सायंस ओलम्पियाड में कांस्य पदक जीता था। अंतरराष्ट्रीय स्टोरी राइटिंग कंपीटिशन में स्वराज द्वारा लिखी गई स्टोरी ‘जार्ज डेड विल्सन’ को नामित किया जा चुका है। यह स्टोरी अंतिम छह में जगह बनाने में सफल हुई थी।