पड़ाव। क्षेत्र के सुजाबाद स्थित पड़ाव से अवधूत भगवान राम समाधि स्थल गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने शुक्रवार के दिन बगैर किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के पहुंचने पर देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुँची नगर निगम वाराणसी की टीम ने सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। सड़क किनारे संचालित हो रही मछली मंडी और अवैध तरीके से बिल्डिंग मैटेरियल व लोहे का काफी सामान सड़क किनारे ही पड़ा हुआ रहता है पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन के सामने बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी का काफी सामान सड़क किनारे ही रखा रहता है ऐसा वर्षों से चला आ रहा है। जिससे घाट पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ती है नौबत तो गाली गलौज मारपीट तक भी आ जाती है उसे अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने अपने वाहन पर लाद कर ले जाने की कोशिश करने लगे तो लोहे व्यवसाई ने संबंधित अधिकारियों से काफी मिन्नतें की जिस पर व्यापारी से बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। और सामान को अधिकारियों ने छोड़ दिया। इस कार्रवाई से अन्य अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।अधिकारियों की माने तो चौराहा से समाधि स्थल तक सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया जाना है। इस कार्रवाई को आगामी एक मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जोड़कर देखा जा रहा है। वही लोहे के व्यवसाई ने कहां की हम यादव हैं इसलिए हमारे साथ ऐसा दुव्र्यवहार किया जा रहा है जबकि एसडीएम ने बताया कि दोपहिया और चार पहिया वाले वाहनों का स्टैंड बनाया जाना है। इस दौरान एस डी एम सदर प्रमोद कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर मनोज कुमार पाठक, जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।