News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

बिहार: चिराग पर भड़के पशुपति पारस, बोले- वो मेरा भतीजा नहीं, उससे मेरा कोई खून का रिश्ता नहीं


पटना। बिहार में रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी लोजपा दो हिस्सों में बंट गई थी। एक हिस्सा रालोजपा चाचा पशुपति कुमार पारस तो दूसरा हिस्सा लोजपा (रामविलास) के रूप में बेटे चिराग पासवान को मिला।

परंतु चाचा-भतीजे के बीच शुरू हुई राजनीतिक विरासत की लड़ाई और भी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान चिराग पासवान का नाम सुनते ही पशुपति पारस भड़क गए।

बता दें कि पशुपति पारस फिलहाल केंद्रीय मंत्री हैं। उनकी पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार को समर्थन दे रही है। रविवार को पशुपति एक कार्यक्रम में मोकामा पहुंचे थे। यहां जब पत्रकारों ने सवाल करते हुए चिराग का नाम लिया तो यह सुनते ही वह भड़क गए।

उन्होंने कहा कि चल हट… हमारा भतीजा क्यों कहता है जी? जब उसने कह दिया कि उसका खून अलग है और मेरा खून अलग है तो फिर वह मेरा भतीजा कैसे हो गया। बता दें कि दो दिन पहले चिराग पासवान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पशुपति पारस उनके लिए चुनौती नहीं हैं।

क्या कहा है पशुपति कुमार पारस ने

पत्रकारों द्वारा भतीजा चिराग पासवान के बारे में सवाल पूछे जाने पर पारस भड़क गए। कहा- चिराग से मेरा कोई खून का रिश्ता नहीं है। वो मेरा भतीजा नहीं है। यह बात चिराग ने भी कही है।

मोकामा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ नारेबाजी में चिराग के हाथ होने के सवाल पूछने पर पारस ने कहा कि पिछले साल मेरे साथ भी इस तरह की घटना हुई थी।

इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। चिराग के एनडीए से जुड़ने के सवाल पारस ने कहा कि चिराग कहां जा रहा, क्या कर रहा, इससे मुझे क्या मतलब? मैं जब तक जिंदा हूं, भाजपा के साथ हूं।

नरेन्द्र मोदी बाघ हैं, विपक्ष टिक नहीं पाएगा: पारस

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को प्रदेश रालोजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।

विपक्षी एकता के सवाल पर पारस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। वे बाघ हैं और उनके सामने विपक्ष टिक नहीं पाएगा। इस  मौके पर प्रधान महासचिव केशव सिंह, प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी व चंदन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे।