News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय लखनऊ

अखिलेश से मिलने पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश व तेजस्वी


लखनऊ, । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। यहां उनका स्वागत करने के लिए लिए सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले से मौजूद थे। 

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतिश कुमार अपने सहयोगियों से मुलाकाताें का दौर बढ़ा कर उनकी नब्ज टटोल रहे हैं। गौरतलब है कि नीतिश कुमार ने आज ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद वे हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं।

मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता भी की। इस दौरान नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में सभी को एकजुट होने की बात कही।

नीतीश कुमार ने कहा कि लोग देश का इतिहास बदलने के चक्कर में हैं। इन सब मायनों को देखते हुए हमारी बातचीत पहले से चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को एक साथ मिलाकर आगे बढ़ेंगे। आने वाले चुनाव में अगर एक साथ लड़ेंगे तो इसका फायदा होगा। नीतीश ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में आज मुलाकात हुई है।