Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मंडोली जेल से सुकेश चंद्रशेखर का एक और खत ओडिशा रेल हादसा पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ देने की पेशकश


नई दिल्ली, दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही एक और खत लिखा है। खत लिखकर नए-नए खुलासे करने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने इस बार रेल मंत्री को खत लिखा है।

सुकेश ने अपने खत में ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की पेशकश की है। सुकेश ने कहा है कि वह पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 10 करोड़ की आर्थिक सहायता देना चाहता है।

काफी दिनों से दुखी होने की कही बात

सुकेश ने खत में लिखा है कि ओडिशा रेल हादसे के बारे में जानकर वह बीते कई दिनों से काफी दुखी है। उसने लिखा है कि वह हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दुआ करता है। सुकेश ने कहा कि वह उन लोगों की मदद करना चाहता है। इसलिए रेल मंत्री उसके प्रस्ताव को स्वीकार करें।

मोदी सरकार के कार्य की भी की तारीफ

सुकेश ने प्रस्ताव के साथ ये भी कहा कि वह जिन रुपयों को देने का प्रस्ताव पेश कर रहा है वह उसने पूरी तरह से कानूनी रूप से कमाई है जिसके वो सारे दस्तावेज भी दे सकता है।

खत में सुकेश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने जो राहत-बचाव के कार्य किए हैं, उसकी भी तारीफ की है।