Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

2022 के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट में तेजी,


Share Market Opening Trends: साल 2022 के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला है। सुबह मार्केट खुलने पर सेंसेक्स (Sensex) 289 प्वाइंट्स ऊपर दर्ज किया गया जबकि निफ्टी (Nifty) में 89 प्वाइंट्स का उछाल देखा गया। 289 प्वाइंट्स ऊपर चढ़ने के बाद सेंसेक्स 58,543 और 89 प्वाइंट्स की तेजी के साथ निफ्टी 17,443 पर रहा। दिन चढ़ने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी भी ऊपर चढ़े। दोपहर एक बजे के करीब सेंसेक्स 758.72 प्वाइंट्स (1.3 फीसदी) की बढ़त के साथ 59012.54 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 219 प्वाइंट्स (1.26 फीसदी) चढ़कर 17573.05 पर दर्ज किया गया।

विश्लेषकों का मानना है कि मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा की घोषणा, ओमिक्रॉन की स्थिति और वैश्विक रुझान नए साल 2022 के पहले सप्ताह में इक्विटी बाजार के लिए मेजर ड्राइविंग फैक्टर होंगे। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, “यह सप्ताह एक नए महीने की शुरुआत का प्रतीक है और प्रतिभागी मासिक ऑटो बिक्री, इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और इंडिया सर्विसेज पीएमआई जैसे कुछ महत्वपूर्ण उच्च आवृत्ति डेटा पर बारीकी से नजर रख रहे होंगे। इसके अलावा, COVID-19 स्थिति पर अपडेट और वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन भी महत्वपूर्ण होगा।”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख (खुदरा अनुसंधान) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “हम आशावादी बने हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 2022 में लगभग 12-15 प्रतिशत रिटर्न देगा।” खेमका ने कहा, “हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट और नाजुक वैश्विक संकेतों से संभावित जोखिम के कारण बाजार की प्रवृत्ति निकट अवधि में अस्थिर हो सकती है।” वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (शोध) विनोद नायर ने कहा, “2022 के लिए बाजार पर हमारा सकारात्मक दृष्टिकोण है।”