Latest News खेल

Afg vs SL Asia Cup Playing XI: अफगानिस्तान या श्रीलंका कौन मारेगा सुपर-4 में बाजी,


नई दिल्ली, । एशिया कप के ग्रुप मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब सुपर-4 की शुरुआत होने जाने जा रही है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। ये दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थी और पिछली बाजी अफगानिस्तान के हाथ लगी थी। बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद मेजबान के हौसले बुलंद हैं और वह ग्रुप मुकाबलों में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी।

3 सितंबर, शनिवार को एशिया कप 2022 के सुपर4 मुकाबले का आगाज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ होना है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच जो मैच हुआ था उसमें अफगानिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल की थी। शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका महज 105 रन पर सिमट गई थी। अब बांग्लादेश के खिलाफ 184 का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज करने वाली टीम यहां एक नई उम्मीद लेकर उतरेगी।

क्या कहता है टी20 रिकॉर्ड

दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अफगानिस्तान की टीम ने अब तक कुल 101 मैच खेले हैं और 68 में जीत हासिल किया है। वहीं 32 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 1 मैच टाई रहा था जिसमें टीम को हार मिली थी। श्रीलंका ने कुल 161 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 70 में जीत मिली है तो 86 में हार। तीन मैच टाई हुई हैं जिसमें एक में जीत और दो में हार मिली है। वहीं 2 मैच ऐसे रहे जो किसी वजह से रद्द करने पड़े।

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए टी20 मुकाबलों की बात करें तो अब तक इस फॉर्मेट में सिर्फ दो बार ही आमना सामना हुआ है। पहला मैच 2016 में कोलकाता में खेला गया था जहां श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरा मुकाबला इसी टूर्नामेंट के दौरान दुबई में खेला गया था जहां अफगानिस्तान ने 8 विकेट से बाजी मारी।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्ला जजई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, नूर अहमद/ अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुनातिलका, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भानुका राजापक्षा, दसून शनका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका