Latest News उत्तर प्रदेश मऊ राष्ट्रीय लखनऊ

आचार संहिता उल्लंघन मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई अब्बास अंसारी की पेशी चार जुलाई को अगली सुनवाई –


  मऊ : विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा विजय जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के कोतवाली थाने के एक मामले में बुधवार को तारीख नियत थी।

एमपी-एमएलए मामलों की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की प्रभारी प्रियंका आजाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अब्बास अंसारी की इस मामले में पेशी कराई।

इस मामले में आरोपित उमर अंसारी को पूर्व से गैर जमानती वारंट जारी है। सदर विधायक अब्बास अंसारी इस मामले में कासगंज जेल में निरुद्ध है। बुधवार को जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग लिंक होने पर उनकी पेशी हुई।

मामले के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान विजय जलूस निकाल कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था तथा चुनाव प्रचार के दौरान मानक के विपरीत वाहन जुलूस निकाल कर आचार संहिता व धारा 144 का उलंघन किया गया था।

इस मामले में सदर विधायक अब्बास अंसारी सहित उनके चचेरे भाई व अन्य 9 पर मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था। अपराध संख्या 106/22 में पंजीकृत इस मामले में चार जुलाई तारीख नियत की गयी है।