News TOP STORIES नयी दिल्ली

टूलकिट मामले में 9 मार्च को होगी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई


नई दिल्‍ली: टूलकिट मामले में दिल्ली की एक अदालत ने मुंबई की एक्टिविस्ट वकील निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को 9 मार्च तक के लिए टाल दिया है। निकिता जैकब की ‘टूलकिट’ मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा 10 मार्च को समाप्त हो रही है।

एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें अवगत कराने के बाद मामले को रद्द कर दिया कि उन्हें आवेदन का व्यापक जवाब दाखिल करने के लिए और समय चाहिए और 9 मार्च को सह-अभियुक्त शांतनु मुलुक द्वारा इसी तरह की याचिका के साथ रखा जाना चाहिए।

17 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जैकब को दिल्ली में अदालत का दरवाजा खटखटाने के निर्देश के साथ तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत दी थी, जहां (दिल्ली) मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से उसकी सुरक्षा 10 मार्च को समाप्त हो रही है।

गिरफ्तारी के डर से वह सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट चली गई। जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि और शांतनु मुलुक के साथ जैकब पर मामले में साजिश और देशद्रोह के आरोप लगे हैं।

मुलुक और जैकब 22 फरवरी को द्वारका में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल कार्यालय में जांच में शामिल हुए थे। इसके बाद वे दिशा रवि से आमने-सामने पूछताछ हुई थी।

अदालत ने 23 फरवरी को रवि को जमानत दे दी थी। एक दिन बाद अदालत ने मामले में 9 मार्च तक मुलुक को गिरफ्तारी से भी सुरक्षा प्रदान की और पुलिस को निर्देश दिया कि वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करे।