Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नार्कोटेरेरिज्म मॉड्यूल के सरगना मुख्तार अहमद शाह की हुई हत्या,


श्रीनगर, ।: उत्तरी कश्मीर में एलओसी (LOC) के साथ सटे करनाह (कुपवाड़ा) सेक्टर में सक्रिय नार्काोटेरेरिज्म मॉड्यूल (Narcoterrorism Module) के एक कुख्यात सरगना मुख्तार अहमद शाह (Mukhtar Ahmed Sha) को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने हत्या के कारणों और हत्यारों की पुष्टि नहीं की है,लेकिन इसे ड्रग तस्करों (Drugs Smuggling) और आतंकियों की आपसी दुश्मनी का नतीजा बताया जा रहा है।

जंगल में मिला शव

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुपवाड़ा (Kupwara) से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार अहमद शाह का शव आज सुबह उसके गांव पंजतारन से कुछ ही दूरी पर स्थित पिंगला हरिडल के जंगल में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टंगडार स्थित उपजिला अस्पताल में लाया गया और उसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर शव उसके वारिसों के हवाले कर दिया गया।

नार्कोटेरेरिज्म मॉड्यूल का सरगना है मुख्तार अहमद शाह

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात को करीब 10 बजे पिंगला हरिडल जंगल में गोलियों चलने की आवाज सुनी गई थी। पुलिस को लगा कि इस इलाके में आतंकियों का कोई दल है,क्योंकि यह इलाका एलओसी के साथ सटा हुआ है।

पुलिस ने सेना के साथ मिलकर रात को ही तलाशी अभियान चलाया और आज सुबह उन्हें जंगल में एक जगह मुख्तार अहमद शाह का शव मिला। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्तार अहमद शाह लश्कर-ए-तैयबा से संबधित एक नार्कोटेरेरिज्म मॉड्यूल का सरगना है।

नशीले पदार्थों और हथियारों के तस्करी में है बड़ा हाथ

वह उत्तरी कश्मीर में विशेषकर करनाह, टंगडार, केरन में सक्रिय अवैध नशीले पदार्थों और हथियारों के तस्करों में सबसे ज्यादा कुख्यात माना जाता रहा है। उसके खिलाफ कुछ समय पहले ही नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के दो मामले भी दर्ज किए गए हैं। वह गुलाम जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के नार्कों टेरेरिज्म नेटवर्क की एक अहम कड़ी था। उसका भाई सादिक शाह भी एक कुख्यात तस्कर है।

परिवार के सदस्य भी हैं शामिल

यह दोनों आतंकियों के लिए बतौर लांचिंग कमांडर भी काम करते रहे हैं। सादिक इस समय गुलाम जम्मू कश्मीर में है। मुख्तार शाह के परिवार के छह अन्य सदस्य भी आतंकी गतिविधियों के अलावा हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी से संबधित विभिन्न मामलों में आरोपित हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्तार अहमद शाह का शव मिलने के बाद उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई है ताकि हत्यारों के बारे में केाई पक्का सुराग जुटाया जा सके। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी ड्रग और हथियारों की तस्करी में लिप्त उसके किसी विरोधी गुट या फिर आतंकियों ने की होगी। मामले की जांच जारी है।