नई दिल्ली, । IND vs PAK Live Score: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
श्रीलंका में खराब मौसम को देखते हुए 10 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर, बारिश मैच में खलल डालती है तो हाई-वोल्टेज मैच अगले दिन वहीं, से मैच शुरू होगा, जहां से मैच रोका गया था।
लीग मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजी औसत रही थी। शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के आगे रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बेबस नजर आए थे। सुपर-4 में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को दमदार प्रदर्शन करना होगा।
10 Sept 20237:56:24 PM
IND vs PAK Live: 8 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स
कोलंबो में आउटफील्ड गीली होने के चलते 7:30 बजे अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया था। इसके बाद अंपायर्स दोनों टीमों के कप्तानों के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे थे। इसके बाद अब 8 बजे अंपायर्स फिर से मैदान का इंस्पेक्शन करने उतरेंगे।
10 Sept 20237:18:49 PM
Ind vs Pak Live Score: 7:30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स
कोलंबो में बारिश रुक चुकी है, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के चलते मैच में देरी हो रही है। 7:30 बजे मैदान का निरीक्षण करने अंपायर्स उतरेंगे।
10 Sept 20237:06:35 PM
IND vs PAK LIVE Score: कटऑफ टाइम बढ़ा, रिजर्व-डे पर जा सकता है मैच
बता दें कि भारत-पाक मैच में बारिश की वजह से रुकावट आई और 20 ओवर्स के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात साढ़े 10 बजे तक का था, जिसे 90 मिनट तक बढ़ाकर रात 12 बजे कर दिया गया है। इसका मतलब कि रात के 12 बजे से पहले मैच खेला जा सकता है, लेकिन इसके बाद फिर मैच रिजर्व-डे पर चला जाएगा।
10 Sept 20236:31:48 PM
IND vs PAK Live Score: कोलंबो में रुकी बारिश
कोलंबो में बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ओवर्स में कटौती हो सकती है।
10 Sept 20235:26:37 PM
IND vs PAK LIVE Score: भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के लिए रखा गया है रिजर्व-डे
भारत-पाक के इस मैच के लिए कल रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में अगर मैच बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम कल 24.1 ओवर के बाद बल्लेबाजी शुरू करेगी।
10 Sept 20234:55:42 PM
Ind vs Pak Live Match: कोलंबो में बारिश की वजह से रुका मैच
भारत-पाक के हाई-वोल्टेज मैच में बारिश की एंट्री हो गई है। कोलंबो में बारिश की वजह से मैच रुक गया है। मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। भारत ने 24.1 ओवर्स तक 147/2 रन बना लिए हैं।
10 Sept 20234:28:02 PM
IND vs PAK Live Score: भारत ने गंवाए 2 विकेट
भारतीय टीम ने दो ओवर्स में दो विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जिन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी, वह दोनों अब पवेलियन लौट चुके हैं। कप्तान रोहित 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे और गिल 58 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।
17.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/2 रहा।
10 Sept 20234:04:36 PM
Ind vs Pak Live Match: भारत का स्कोर 100 रन के पार
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की। भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है।
10 Sept 20234:01:50 PM
Ind vs Pak Live Match Score: शुभमन गिल ने जड़ा दमदार अर्धशतक
भारत की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने दमदार अर्धशतक जड़ा। ये उनके वनडे करियर का 8वां अर्धशतक रहा। पाकिस्तान के गेंदबाज रोहित-शुभमन की जोड़ी को तोड़ने की काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक टीम को ये सफलता नहीं मिल पाई।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96/0 रहा।
10 Sept 20233:50:24 PM
Ind vs Pak Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। शुभमन 30 गेंदों में 9 चौके की मदद से 41 रन बना चुके हैं। वहीं, रोहित 24 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन को मैच में कुल 2 जीवनदान मिले हैं।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0 रहा।
10 Sept 20233:25:19 PM
IND vs PAK Live Match Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/0
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया का स्कोर पांच ओवर के बाद 37/0 हो गया है। कप्तान रोहित और शुभमन गिल बेहतरीन और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10 Sept 20233:19:40 PM
IND vs PAK Live Score: शुभमन गिल को मिला जीवनदान
मैच के शुरुआती दूसरे ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला। शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल का एक कैच छोड़ दिया। थर्ड मैन पर खड़े शाहीन गेंद के नीचे अपना हाथ नहीं ला पाए और कैच इस तरह लपकने में वह नाकाम रहे।
10 Sept 20233:09:02 PM
IND vs PAK Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत-पाक के महामुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभगिन गिल ने पारी का आगाज किया। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान रोहित ने गगनचुंबी छक्का लगाया।
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0
10 Sept 20232:48:41 PM
IND vs PAK LIVE: लौट आया है अय्यर का पुराना दर्द
श्रेयस अय्यर का पुराना दर्द एकबार फिर लौट आया है। पीठ की समस्या के चलते वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। अय्यर का सेलेक्शन वर्ल्ड कप टीम में भी हुआ है। ऐसे में अगर यह दर्द उनको ज्यादा परेशान करेगा, तो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात होगी।
10 Sept 20232:37:30 PM
IND vs PAK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सुल्तान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रऊफ।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
10 Sept 20232:35:05 PM
IND vs PAK Live Score: अय्यर की जगह केएल राहुल की वापसी
श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या के चलते पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। अय्यर की जगह केएल राहुल टीम में लौट आए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है।
10 Sept 20232:32:56 PM
IND vs PAK Live Score: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। बाबर का यह फैसला यकीनन थोड़ा चौंकाने वाला है।
10 Sept 20232:22:30 PM
IND vs PAK Live Score: शुभमन गिल को जमाना होगा रंग
शुभमन गिल पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ काफी दबाव में दिखाई दिए थे। ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट उनसे जरूर बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। हालांकि, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के सामने गिल के लिए यह काम आसान नहीं होगा।
10 Sept 20232:15:58 PM
IND vs PAK Live Score: थोड़ी देर में टॉस
इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। अब से ठीक 15 मिनट बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के टॉस का सिक्का उछलेगा। टॉस काफी अहम भूमिका निभाने वाला है आज इस बात को याद रखिए।
10 Sept 20232:02:03 PM
IND vs PAK Live Score: कोहली को खेलनी होगी ‘विराट’ पारी
विराट कोहली को आज बल्ले से रंग जमाना होगा। इतिहास गवाह है कि जब कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है, तो टीम इंडिया की जीत पक्की रहती है। पिछले मैच में विराट सस्ते में पवेलियन लौटे थे, लेकिन आज मौका अच्छा है।
10 Sept 20231:41:07 PM
IND vs PAK Live Score: कोलंबो में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
वनडे एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की भिडंत कुल 14 बार हुई है, जिसमें से 7 मैचों में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। वहीं, 5 मुकाबले में पड़ोसी मुल्क ने मैदान मारा है, जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं।
10 Sept 20231:26:29 PM
IND vs PAK Live Score: कोलंबो में कैसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड
कोलंबो में भारतीय टीम ने अब तक कुल 23 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इस मैदान पर टीम को 19 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान ने 14 में जीत, तो 8 मैचों में हार का मुंह देखा है।
10 Sept 202312:56:06 PM
IND vs PAK Live Score: राहुल को मौका देना हो सकता है रिस्की
केएल राहुल को अगर पाकिस्तान के खिलाफ आज प्लेइंग इलेवन में उतारा जाता है, तो यह काफी रिस्की फैसला भी हो सकता है। राहुल काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने मैच प्रैक्टिस ना के बराबर की है। राहुल से बेहतर विकल्प ईशान किशन ही इस समय नजर आ रहे हैं।
10 Sept 202312:31:56 PM
IND vs PAK Live Score: मौसम को लेकर आई गुड न्यूज
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में मौसम एकदम साफ दिख रहा है। धूप खिली हुई है और भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में बारिश होने के चांस ना के बराबर हैं। खैर यह मौसम बस बरकरार भी रहे।
10 Sept 202311:58:09 AM
IND vs PAK Live Score: टॉस जीतना होगा जरूरी
भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस काफी अहम रोल अदा कर सकता है। आर प्रेमदासा मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम की बल्ले-बल्ले रही है। वहीं, रनों का पीछा करना इस ग्राउंड पर कतई आसान नहीं होता है।
10 Sept 202311:16:51 AM
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या
पाकिस्तान के साथ एशिया कप में दिक्कत यह रही है कि टीम बीच के ओवर्स में विकेट निकलाने में नाकाम रही है। भारत के खिलाफ खेले गए मैच में भी यही समस्या सामने आई थी। ऐसे में इसका हल कप्तान बाबर आजम को निकालना होगा।
10 Sept 202310:47:13 AM
IND vs PAK Live Score: बुमराह पर होगा दारोमदार
जसप्रीत बुमराह का समय से टीम के साथ जुड़ जाना रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ा बूस्टर है। बुमराह अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं। बाबर आजम और रिजवान को सस्ते में पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी बूम-बूम के कंधों पर ही होगी।
10 Sept 202310:16:11 AM
IND vs PAK Live: ईशान या राहुल किसे मिलेगी जगह?
कप्तान रोहित शर्मा के सामने समस्या यह होगी कि ईशान किशन और केएल राहुल में से किसे प्लेइंग इलेवन में उतारा जाए। ईशान ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी। हालांकि, नंबर पांच पर केएल राहुल का रिकॉर्ड बड़ा तगड़ा रहा है।
10 Sept 20239:36:06 AM
IND vs PAK Live: कोलंबो में खिल आई है धूप
कोलंबो से अच्छी खबर यह है कि सूरज मामा दर्शन दे चुके हैं। यानी धूप खिल रही है। हालांकि, बादलों का आना-जाना भी लगा हुआ है। खैर मैच के समय पर मौसम कैसा रहेगा यह सबसे अहम चीज है।
10 Sept 20238:42:52 AM
IND vs PAK Live Score: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से बचकर रहना कोहली-रोहित
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह से फेल रहे हैं। साल 2021 से कोहली लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ अपना विकेट 4 बार गंवा चुके हैं, तो रोहित छह बार पवेलियन लौटे हैं।
10 Sept 20238:17:25 AM
IND vs PAK Live Score: फॉर्म में पाकिस्तान का पेस अटैक
पाकिस्तान का पेस अटैक एशिया कप 2023 में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ मिलकर 23 विकेट टूर्नामेंट में निकाल चुके हैं।
10 Sept 20237:57:42 AM
IND vs PAK Live Score: स्पिनर्स का रहता है कोलंबो में बोलबाला
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज कोलंबो में खेला जाना है। कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है और बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
10 Sept 20231:07:39 AM
dify IND vs PAK Live Match Score: रोहित एंड कपंनी को दी शोएब अख्तर ने धमकी
एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होने जा रही है। शोएब काफी सालों बाद भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए कोलंबो पहुंचे हैं। ऐसे में शोएब ने भारत को पाकिस्तान से बचने की चेतावनी दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है।
10 Sept 202312:18:44 AM
IND vs PAK Live Match Score: बारिश नहीं बनेगी बाधा
10 सितंबर को एक बार फिर दोनों टीमें आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ी राहत दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच के लिए एसीसी ने रिजर्व डे देने की घोषणा की है।
9 Sept 202311:39:06 PM
IND vs PAK Live Match Score: भारत के खिलाफ मैच पर बोले बाबर आजम
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम दूसरी बार भिड़ने को तैयार हैं। बाबर आजम ने कहा, “पाकिस्तान और श्रीलंका में लगातार क्रिकेट खेलने के चलते आप कह सकते हैं कि भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी रहेगा।
9 Sept 202311:08:50 PM
IND vs PAK Live Match Score: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शुभमन गिल
शुभमन गिल से सवाल किया गया कि किया नेट्स पर लेफ्ट ऑर्म फॉस्ट बॉलर को नहीं खेल रहे तो क्या मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से फर्क पड़ता है। इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल ने कहा कि उतना फर्क नहीं पड़ता।
9 Sept 202310:32:41 PM
IND vs PAK Live Match Score: क्या होगा मौसम का हाल
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। हालांकि, इस महामुकाबले पर बारिश का खतरा है मंडरा रहा है।
कोलंबो के मौसम की तो एक्यूवेदर के अनुसार यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे और कुछ गरज के साथ बारिश हो सकती है। पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। मैच के दिन बारिश का 90 प्रतिशत की संभावना है।
9 Sept 20239:56:31 PM
IND vs PAK Live Match Score: किसका चलेगा जादू
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।
9 Sept 20239:19:38 PM
IND vs PAK Live Match Score: पाकिस्तान ने घोषित की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली टीम को ही बिना बदले रखा है।
9 Sept 20238:40:09 PM
IND vs PAK Live Match Score: बल्लेबाजी में करना होगा भारत को सुधार
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के लिए अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। पहले मचै में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। रोहित और विराट कोहली को संभल कर खेलना होगा।