स्टेन ने आईपीएल को लेकर कहा कि जब मैं वहां जाता हूं, तो लोग सिर्फ यह पूछते हैं कि आपको सीजन में कितने पैसे मिले. मैं इससे दूर रहना चाहता था और अपने खेल पर ध्यान देना चाहता था. इसलिए इस बार नीलामी में भी शामिल नहीं हुआ.
अहमदाबाद. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के आईपीएल (Indian Premier League) में पैसे की अहमियत वाले बयान पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जोरदार पलटवार किया है. रहाणे ने चौथे टेस्ट को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टेन के इस बयान से किनारा करते हुए कहा कि देखिए मैं यहां चौथे टेस्ट पर बात करने के लिए आया हूं न कि पाकिस्तान सुपर लीग ( Pakistan Super League) या लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के बारे में. मेरी नजर में आईपीएल खिलाड़ियों को ऐसा मंच देता है. जिसके जरिए वो खुद को निखार सकते हैं. इसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका मिला है और आज वो बेहतर कर रहे हैं. रहाणे का ये जवाब स्टेन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने ये कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग में आईपीएल से ज्यादा क्रिकेट पर ध्यान दिया जाता है. पीएसएल के इस सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले स्टेन के मुताबिक, जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं तो वहां इतने सारे बड़े नाम होते हैं और उनकी कमाई पर जोर दिया जाता है. इससे क्रिकेट को भुला दिया जाता है. वहीं, आप अगर पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो यहां पर आपका पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर ही रहता है. मैं पीएसएल खेल रहा हूं. लोग मेरे पास आते हैं तो सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही बात करते हैं.