News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दिया निलवंडे बांध की सौगात, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित –


  1. मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साई बाबा समाधि मंदिर (Shri Saibaba Samadhi Temple) में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। पीएम मोदी यहां मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने निलवंडे बांध का किया जल पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर में निलवंडे बांध (Nilwande Dam) का जल पूजन किया। साथा ही साथ उन्होंने बांध के नहर नेटवर्क को भी राष्ट्र को समर्पित किया। वह थोड़ी देर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।