Latest News खेल

AUS vs NZ : मिचेल सैंटनर ने मार्श को किया क्‍लीन बोल्‍ड ऑस्‍ट्रेलिया को लगा चौथा झटका –


Australia vs New Zealand : ऑस्ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी यह मुकाबला अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब अगर ऑस्ट्रेलिया लीग का एक भी मैच हारती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए टीम को अन्य टीमों का मुंह देखना पड़ेगा।

Australia vs New Zealand Playing 11

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

28 Oct 202312:34:59 PM

AUS vs NZ Live Score: फिलिप्‍स ने स्मिथ का भी किया शिकार

 ग्‍लेन फिलिप्‍स की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। पारी का 30वां ओवर कर रहे फिलिप्‍स ने चौथी गेंद पर स्‍टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। फिलिप्‍स ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर स्‍मिथ ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलकर बाउंड्री जमाना चाही। मगर गेंद और बल्‍ले का संपर्क अच्‍छी तरह नहीं हुआ। मिड ऑफ पर खड़े ट्रेंट बोल्‍ट ने आसान कैच लपका। स्‍टीव स्मिथ ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 18 रन बनाए।

30 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 230/3। मिचेल मार्श 17* और मार्नस लाबुशेन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202312:13:32 PM

AUS vs NZ Live: फिल‍िप्‍स ने किया शतकवीर हेड की पारी का अंत

 ग्‍लेन फिलिप्‍स ने न्‍यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। पारी का 24वां कर रहे फिलिप्‍स ने दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। फिलिप्‍स ने मिडिल और लेग स्‍टंप के बीच फुल लेंथ गेंद डाली। हेड ने ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी भाग में लगकर स्‍टंप्‍स पर जा लगी। एक बेहतरीन पारी का अंत हुआ। ट्रेविस हेड ने 67 गेंदों में 10 चौके और सात छक्‍के की मदद से 109 रन बनाए। इससे शानदार वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू किसी खिलाड़ी के लिए और क्‍या ही हो सकता है। हेड के आउट होने पर स्‍टीव स्मिथ क्रीज पर आए। इस ओवर में एक रन बना और एक विकेट आया।

24 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 201/2। मिचेल मार्श 6* और स्‍टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202312:09:32 PM

AUS vs NZ Live: ट्रेविस हेड ने 59 गेंदों में जड़ा शतक

 ट्रेविस हेड ने अपने वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू को बेहद खास बना दिया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 59 गेंदों में शतक ठोक दिया है। ग्‍लेन फिलिप्‍स द्वारा किए पारी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने डीप कवर प्‍वाइंट की दिशा में सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। हेड का विस्‍फोटक अंदाज जारी है और कीवी गेंदबाज उनके सामने पारी भर रहे हैं।

23 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 200/1। ट्रेविस हेड 109* और मिचेल मार्श 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202311:57:38 AM

AUS vs NZ Live: फिलिप्‍स ने लपका वॉर्नर का कैच

 ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 20वें ओवर में न्‍यूजीलैंड को राहत की सांस दिलाई। फिलिप्‍स ने ओवर की पहली ही गेंद डाली और डेविड वॉर्नर का कैच लपका। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया को 175 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा। वॉर्नर ने 65 गेंदों में पांच चौके और छह छक्‍के की मदद से 81 रन बनाए। मिचेल मार्श क्रीज पर आए।

20 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 177/1। ट्रेविस हेड 91* और मिचेल मार्श 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202311:28:44 AM

AUS vs NZ Live: कीवी टीम की सारी रणनीति फेल

 डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में अपनी बल्‍लेबाजी से तूफान खड़ा कर दिया है। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों के पास इन्‍हें आउट करने का कोई विकल्‍प ही नजर नहीं आ रहा है। हेड और वॉर्नर की आक्रमकता के सामने कीवी कप्‍तान की कोई रणनीति सफल होती नजर नहीं आ रही है।

13 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 144/0। ट्रेविस हेड 71* और डेविड वॉर्नर 69* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202311:14:29 AM

AUs vs NZ Live: हेड ने जड़ा अर्धशतक

 ट्रेविस हेड ने केवल 25 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मिचेल सैंटनर द्वारा किए पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैंटनर ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाकर अपना पचासा पूरा किया। हेड और वॉर्नर के तूफान को कीवी गेंदबाजों के लिए रोकना बेहद मुश्किल हो रहा है।

9 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 108/0। ट्रेविस हेड 50* और डेविड वॉर्नर 55* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202311:10:15 AM

AUS vs NZ Live: वॉर्नर का तूफानी अर्धशतक

डेविड वॉर्नर इस समय विध्‍वंसक रूप अपनाकर खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमा दिया है। वॉर्नर ने बोल्‍ट द्वारा किए पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया। ट्रेविस हेड उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।

8 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 93/0। डेविड वॉर्नर 50* और ट्रेविस हेड 40* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28 Oct 202311:00:24 AM

AUS vs NZ Live: वॉर्नर-हेड के तूफान से न्‍यूजीलैंड हैरान

 डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड तो इस मूड में खेल रहे हैं कि बहुत ही जल्‍द न्‍यूजीलैंड को मैच से बाहर कर देंगे। मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्‍ट जैसे घातक गेंदबाज इन दोनों के सामने एकदम फीके पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ 25 गेंदों में दोनों बल्‍लेबाजों ने 50 रन की साझेदारी कर डाली। हेड अपनी पारी में तीन छक्‍के जड़ चुके हैं जबकि वॉर्नर दो छक्‍के जमा चुके हैं।

6 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 67/0। डेविड वॉर्नर 28* और ट्रेविस हेड 36* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202310:49:43 AM

AUS vs NZ Live: आक्रामक मूड में हैं वॉर्नर-हेड

डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने ऑस्‍ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। मैट हेनरी द्वारा किए पारी के तीसरे ओवर में इन दोनों बल्‍लेबाजों ने मिलकर 22 रन जुटाए। इस ओवर में तीन छक्‍के लगे। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ट्रेविस हेड अपने वर्ल्‍ड कप का पहला मैच खेल रहे हैं। शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

3 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 36/0। ट्रेविस हेड 17* और डेविड वॉर्नर 16* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28 Oct 202310:38:45 AM

AUS Vs NZ Live: वॉर्नर ने पहले ही ओवर में जमाई दो बाउंड्री

 ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में शुरू हो गया है। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करने आए। मैट हेनरी ने न्‍यूजीलैंड की तरफ से पहले ओवर की जिम्‍मेदारी उठाई। डेविड वॉर्नर ने तीसरी गेंद पर प्‍वाइंट के पास से शानदार चौका जमाकर अपना और टीम का खाता खोला। इसके बाद उन्‍होंने पांचवीं गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में पुल शॉट के जरिये दूसरा चौका जमाया। इस ओवर में 8 रन बने।

1 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 8/0। डेविड वॉर्नर 8* और ट्रेविस हेड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28 Oct 202310:12:19 AM

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

28 Oct 202310:11:54 AM

AUS vs NZ Live: ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

28 Oct 202310:07:06 AM

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लेथम ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। न्‍यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन की जगह जिमी नीशम को शामिल किया है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हुई और कैमरन ग्रीन को बाहर बैठना पड़ा है।

28 Oct 20239:57:25 AM

AUS vs NZ Live: धर्मशाला में भिड़ चुके हैं ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड की टीमें धर्मशाला के मैदान पर पहले भी भिड़ चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच 2016 वर्ल्‍ड टी20 का मुकाबला खेला गया था। तब कीवी टीम ने कंगारुओं को 8 रन से मात दी थी।

28 Oct 20239:31:31 AM

AUS Vs NZ Live: आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 141 वनडे मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम ने 95 जबकि कीवी टीम ने 39 मैच जीते। सात मैचों का नतीजा नहीं निकला। इन दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप में 11 बार भिड़ंत हो चुकी है। यहां भी कंगारू टीम ने 8-3 की बढ़त बना रखी है।

28 Oct 20239:22:28 AM

AUS vs NZ Live: लाइव में आपका स्‍वागत है

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 27वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। ऑस्‍ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से हर हाल में न्‍यूजीलैंड को पटखनी देना चाहेगी।