News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Gyanvapi : अधिवक्ता के निधन के चलते ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की सुनवाई टली,


वाराणसी : ज्ञानवापी को लेकर बयानबाजी करने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव व एमआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लंबित याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता के निधन पर सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा पारित शोक प्रस्ताव के चलते सुनवाई टल गई।

अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि नियत कर दी। इस प्रकरण में विपक्षी असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से याचिका पर आपत्ति दाखिल की गई।

उधर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित पं.सोमनाथ व्यास के तहखाने को जिलाधिकारी को सिपुर्द किए जाने के मामले में सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तिथि नियत कर दी गई।

पं. सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से दाखिल वाद की जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई चल रही है। इस वाद में पक्षकार बनने के लिए वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसपर शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से आपत्ति प्रस्तुत की गई है।

सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का और समय दिये जाने की एएसआई की प्रार्थना पत्र पर जिला जज द्वारा अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।