अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि नियत कर दी। इस प्रकरण में विपक्षी असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से याचिका पर आपत्ति दाखिल की गई।
उधर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित पं.सोमनाथ व्यास के तहखाने को जिलाधिकारी को सिपुर्द किए जाने के मामले में सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तिथि नियत कर दी गई।
पं. सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से दाखिल वाद की जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई चल रही है। इस वाद में पक्षकार बनने के लिए वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसपर शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से आपत्ति प्रस्तुत की गई है।
सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का और समय दिये जाने की एएसआई की प्रार्थना पत्र पर जिला जज द्वारा अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।