वाराणसी

प्रथम चरणमें साढ़े बारह हजार स्वास्थ्यकर्मियोंका होगा टीकाकरण-डाक्टर वी.एस.राय


कोविड-१९ के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने में जुट गया है। इसी क्रम में जनपद में शुक्रवार को कोविड-१९ टीकाकरण के लिए ‘प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (टीओटी) का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वी.बी. सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वी.बी. सिंह ने बताया कि कोविड-१९ के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ जनपद के उच्च अधिकारियों द्वारा तैयारियों की लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है। कोरोना के टीकाकरण के लिए जिले के उच्च अधिकारियों को राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग विगत दिनों दी जा चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार से कोविड5१९ टीकाकरण के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया जो १९ दिसम्बर तक चलेगा जिसमें शहरी और ग्रामीण प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके बाद सभी एमओआईसी सम्बन्धित ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होने बताया कि इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलीजेन्स (ई-विन) की तरह से विन ओवर कोविड (को-विन – कोरोना पर जीत) पोर्टल कार्य करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जैसे ई-विन पोर्टल के माध्यम से रियल टाइम वैक्सीन वास्तविक स्थित एवं खपत और तापमान की स्थित पता चलती है, ठीक उसी प्रकार से को-विन पोर्टल से वैक्सीन, लाजिस्टिक सत्र स्थल, वैक्सीनेटर और लाभार्थी की सूचना मिलेगी। को-विन पोर्टल के माध्यम से रेजिस्टर्ड लाभार्थी को वैक्सीनेसन संबंधी समस्त सूचना उनके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा प्राप्त होगी, जैसे समय, दिनांक, सत्र स्थल और वैक्सीनेटर आदि की जानकारी मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन आने से पहले स्वास्थ्य विभाग उसके रख-रखाव आदि की व्यवस्था में पूरी तरह से जुट गया है और साथ ही साथ यह भी तैयारी कर ली है कि जब भी वैक्सीन उपलब्ध होगी तो उसे सबसे पहले किसे लगाया जायेगा। शासन की मंसा के अनुरूप सबसे पहले जनपद के सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर वी.एस. रायÓ ने बताया कि प्रथम चरण में राजकीय क्षेत्र और निजी क्षेत्र से मिलाकर लगभग १२,६०० लाभार्थियों को टीका लगेगा जिसमें ४६०० सरकारी एवं ८००० निजी स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। लगभग ८७०० स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकारण के लिए पोर्टल पर सूचीबद्ध कर लिया गया है। यह डाटा पोर्टल पर अपलोड भी हो चुका है। सत्र स्थल पर पांच कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। सत्र स्थल पर पहले वेटिंग रूम में लाभार्थी को ड्यू लिस्ट से चिन्हित कर, पहचान करने के बाद सत्र स्थल पर भेजा जायेगा, फिर टीका लगने के बाद ३० मिनट तक डॉक्टर की निगरानी में रखा जायेगा। प्रथम टीके के बाद दूसरा टीका २८वें दिन लगाया जायेगा। बाद में यह डाटा एएनएम पोर्टल में अपलोड करेंगी। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमओ डाक्टर सुरेश सिंह, एसीएमओ डाक्टर ए.के. मौर्य, एसीएमओ डाक्टर राजेश प्रसाद, शहरी और ग्रामीण प्रभारी चिकित्साधिकारी सहयोगी संस्था यूनिसेफ़ के डीएमसी मनोज कुमार, डबल्यूएचओ और यूएनडीपी के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।