मुंबई। आज का दिन शेयर बाजार के लिए गिरावट वाला साबित हुआ है। सुबह के सत्र में 632 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स शाम को 598 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 50,846 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। यानी देखा जाए तो शाम को बंद होने से पहले सेंसेक्स ने काफी रिकवर कर लिया। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51,256 अंकों का उच्चतम स्तर और 50,539 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। वहीं दूसरी ओर आज सुबह के सत्र में 219 अंकों की गिरावट के साथ खुला निफ्टी शाम को 164 अंकों की गिरावट के साथ 15,080 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 15,202 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,980 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर गिरे सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.62 प्रतिशत तक गिरे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 नुकसान के साथ बंद हुए। इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स कुल मिला कर 2,344.66 अंक यानी 4.77 प्रतिशत और निफ्टी 716.45 अंक यानी 4.93 प्रतिशत बढ़ा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध आधार पर 2,088.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। आने वाला है ऑनलाइन यात्रा कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स का आईपीओ, जानिए क्या होगी शेयर की कीमत! देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। बॉन्ड बाजार से रिटर्न ज्यादा होने की उम्मीदों में शेयर बाजार की तरफ निवेशकों के रुझानों में कमी आई है, जिससे वैश्विक बाजार में गिरावट आई है। बाजार के जानकार बताते हैं कि बॉन्ड यील्ड में इजाफा होने से शेयर बाजार में फिर नरमी देखी जा रही है। वहीं, बीते सत्रों में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली का भी दबाव बना हुआ है।