Latest News मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MPPSC 2019 के नतीजे घोषित, सतना की प्रिया पाठक ने मारी बाजी; टॉप 10 में 7 लड़कियां शामिल


भोपाल। MPPSC 2019 Results:  मंगलवार देर रात को एमपी पीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि सतना की रहने वाली प्रिया पाठक ने टॉप किया है। प्रिया पाठक ने डीसी सैकेंड रैंक हासिल की है। टॉप 3 में लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं, इंदौर की सिम्मी यादव डबल डिप्टी कलेक्टर बनी हैं।

(प्रिया पाठक के माता-पिता)

बता दें कि यह परिणाम 87 प्रतिशत के आधार पर जारी किये गए हैं। इस तरह 13 फीसदी नतीजों को होल्ड पर रखा गया है। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद इन नतीजों को जारी किया जाएगा। इस तरह दो अलग-अलग मुख्य परीक्षाओं के बाद एक परिणाम किया गया है।

गौरतलब है कि एमपीएससी की यह परीक्षा 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी। 87 फीसदी नतीजे के आधार पर फिलहाल 472 पदों के नतीजों का ऐलान किया गया है। इनमें 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए परिणामों की घोषणा की गई है।

मैहर की अदिति ने लोक सेवा आयोग में हासिल की सफलता

मैहर जिले के वल्लभनगर में रहने वाली अदिति अग्रवाल ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए अपने अभिभावकों नगर वासियों और पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। अदिति को अब कार्य अधिकारी के पद पर यह सफलता हासिल हुई है। विदित है कि आदिति अग्रवाल मैहर के वल्लभनगर में रहने वाली संजय अग्रवाल की सुपुत्री हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल करने तक का था जो आज पूरा हुआ। उनकी सफलता पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने उनके उज्जवल भविष्य करते हुए बधाई दी है।

टॉप 10 में शामिल 7 लड़कियां

एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 के शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाएं शामिल हैं।

एमपीपीएससी, जिसका मुख्यालय इंदौर में है, द्वारा मंगलवार देर रात घोषित परिणामों के अनुसार, प्रिया पाठक ने परीक्षा में टॉप किया और डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गईं।

अधिकारी ने कहा, डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित अन्य शीर्ष नौ उम्मीदवार (सूची में रैंक के अनुसार) शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर हैं।