Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

I.N.D.I.A में कांग्रेस से नहीं मिल रहा मन? जदयू का नया सियासी बखेड़ा, राजद भी चुप नहीं


पटना। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियां अब तेज हो हो चुकी है। बिहार में भी चुनाव मैदान में उतरने वाले तमाम दल भी इसमें पीछे नहीं हैं। राजद (RJD) भी अपनी तैयारियां को आगे बढ़ा रहा है। लालू यादव (Lalu Yadav) ने बिहार की सभी 40 सीटों पर आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) की जीत का दावा किया है।

राजद की तैयारी बिहार में 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की है। चर्चा है कि राजद-जदयू जैसे दो प्रमुख दल 17-17 सीट, जबकि कांग्रेस चार और वाम दल दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इस विष पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

वहीं, जदयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने सीट शेयरिंग पर मीडिया से खुलकर बात की है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू और राजद मिलकर बीजेपी का मुकाबला करने की स्थिति में हैं। सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है। हमने 16 सीटें जीती थीं और हम वहां समझौता नहीं करेंगे।

त्यागी ने यह भी कहा कि जदयू इंडी गठबंधन का संस्थापक सदस्य है। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों से हम चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के संगठनात्मक ढांचे से लेकर उम्मीदवारों के चयन और संयुक्त सभाओं के ना होने से भी हम चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह जल्द दुरुस्त हो।

कांग्रेस के कन्फ्यूजन पर केसी त्यागी का जवाब

इसके अलावा, कांग्रेस (Congress) के कन्फ्यूजन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां बड़ी पार्टी है या जिस राज्य में उसकी स्थिति ठीक है, वहां उसकी किसी के साथ सीट शेयरिंग नहीं है, लेकिन जिस राज्य में उसकी ताकत कम है, वहां उसका अधिक सीट मांगना अव्यवहारिक काम है। इसके साथ, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को केवल अपनी चिंता है, हमें इंडी गठबंधन की चिंता है।

जेडीयू नेता केसी त्यागी के बयान पर राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की हर पार्टी चाहेगी कि सब कुछ तेज गति से हो। ऐसे में ये मत कहिए कि जेडीयू गुस्से में है।

उन्होंने कहा कि हमारी भी यही चिंता है और ये गठबंधन के हर दल की चिंता है। सभी दलों की एक ही चिंता है कि बेहतर समाधान कैसे दिया जा सकता है। देरी को ध्यान में रखते हुए अब जल्द से जल्द फैसले किये जायेंगे।