News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Rajya Sabha Election :-कर्नाटक और हिमाचल में क्रॉस वोटिंग! अखिलेश बोले- मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता


नई दिल्ली। राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार व हिमाचल की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है। इससे पहले राज्यसभा की 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से आठ भाजपा और तीन सपा के हैं। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।

 

27 Feb 20241:13:19 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग!

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।

#WATCH हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा…” pic.twitter.com/jvC5smlON0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 20241:07:50 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 क्या बोलीं भाजपा विधायक अदिति सिंह

भाजपा विधायक अदिति सिंह ने कहा कि मैं भाजपा को वोट दूंगी। मैं पहले ही हमारे 8 उम्मीदवारों को बधाई देती हूं जो जीत रहे हैं।

27 Feb 202412:56:03 PM

Rajya Sabha Election 2024 Live Voting सपा विधायक पल्लवी पटेल ने डाला वोट

सिराथू से सपा की विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाला। मतदान के बाद बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि मैं पीडीए के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरा वोट भी पीडीए के पक्ष में गया है। मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है।

#WATCH समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं… मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है… मैंने PDA को वोट किया है…” pic.twitter.com/U1jfgG0a9b

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 202412:51:11 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE क्रॉस वोटिंग पर बोले सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर कांग्रेस का विधायक बिका नहीं होगा तो जरूर 40 के 40 वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। शाम को नतीजे आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

27 Feb 202412:44:01 PM

Rajya Sabha Election LIVE Voting राजा भैया बोले- BJP के पक्ष में डाला वोट

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता राजा भैया ने कहा कि हमने साफ कर दिया था कि जनसत्ता दल बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार जीतेंगे।

#WATCH | Lucknow| On Rajya Sabha elections, UP’s Jansatta Dal (Loktantrik) leader Raja Bhaiya says, “We had made it clear that Jansatta Dal will support BJP candidates. All 8 BJP candidates will win.” pic.twitter.com/aN8BWVqGfr

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024

27 Feb 202412:37:05 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 क्रॉस वोटिंग की अफवाहों पर बोलीं प्रतिभा वीरभद्र सिंह

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अफवाहों पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब नतीजे आएंगे तब देखेंगे और स्थिति का सामना करेंगे। हम नैया पार लगा लेंगे, हमारे पास बहुमत है। हमें आशंका थी कि भाजपा धनबल का इस्तेमाल करेगी।

#WATCH | On rumours of cross-voting in Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Virbhadra Singh says, “We will see when the results come out and face the situation. We will sail through, we have the majority. We had an indication that they (BJP) would use… pic.twitter.com/V2gw1Wj1rR

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 202412:29:53 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE कर्नाटक में BJP विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE कर्नाटक में BJP विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा जी. पाटिल ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अफवाहों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह पुष्टि हो गई है कि एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की है। हम चर्चा कर रहे हैं कि क्या किया जा सकता है और क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।

27 Feb 202412:26:26 PM

Rajya Sabha Election LIVE Voting राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को एक और झटका

राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को एक और झटका लगा है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को राज्यसभा वोटिंग को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच फोन पर बातचीत हुई। सूत्र ने कहा कि अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को फोन पर बताया कि उन्हें राज्यसभा चुनाव के दौरान उनके वोट की जरूरत नहीं है।

27 Feb 202412:22:58 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 आराधना मिश्रा बोलीं- INDI गठबंधन के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे

राज्यसभा चुनाव और सपा नेता मनोज कुमार पांडेय के इस्तीफे पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि INDI गठबंधन के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे।

#WATCH | Lucknow (UP): On Rajya Sabha elections and the resignation of SP leader Manoj Kumar Pandey, Congress MLA Aradhana Misra Mona says, “I am hopeful that the 3 candidates of the INDIA alliance will win…This is their personal matter, I would not like to make any statement… pic.twitter.com/3TM2R0r6Rl

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024

27 Feb 202412:15:51 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE डिप्टी सीएम ब्रजेश का दावा- सभी आठ सीटों पर होगी जीत

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे आठों प्रत्याशी जीत रहे हैं, सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है।

27 Feb 202412:13:19 PM

Rajya Sabha Election LIVE Voting अखिलेश बोले- चंडीगढ़ चुनाव में भी BJP ने की बेईमानी

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती। हर किसी पर दबाव डाला जाता है, क्या कोई है जो नहीं जानता कि बीजेपी जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चंडीगढ़ चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने बेईमानी की। यूपी की बात करें तो बीजेपी ने वोट पाने के लिए सब कुछ किया और जो लोग चले गए उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं रही होगी, उन पर कार्रवाई होगी।

27 Feb 202412:01:45 PM

Rajya Sabha Chunav 2024 पल्लवी पटेल पर बोले अखिलेश यादव

राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए सपा विधायक पल्लवी पटेल के नहीं पहुंचने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह अभी तक नहीं आई हैं तो वह जानें। मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता।

27 Feb 202411:59:31 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE कांग्रेस विधायक का दावा- नहीं होई क्रॉस वोटिंग

राज्यसभा चुनाव पर कर्नाटक कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा कि कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी। कांग्रेस उम्मीदवारों को जरूरत से ज्यादा वोट मिलेंगे। अगर किसी दूसरी पार्टी के लोग हमें वोट देना चाहेंगे तो हम मना नहीं करेंगे।

27 Feb 202411:50:42 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting सपा में फूट पर बोले अखिलेश- कार्रवाई होगी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए।समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पांडेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता नहीं निकले।

#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए।”… pic.twitter.com/MDITr6yBsz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 202411:47:03 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी पर साधा निशाना

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भी चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार खड़ा किया है, लेकिन 5वें उम्मीदवार के लिए उन्हें 45 वोटों की जरूरत है, क्या उनके पास 45 वोट हैं? बिना संख्या के वे कैसे जीतेंगे? हालांकि वे जानते हैं कि उनके पास संख्याबल नहीं है। उन्होंने कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारा और उन्होंने हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, इसीलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

27 Feb 202411:43:02 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया मतदान

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया मतदान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसौधा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

27 Feb 202411:41:41 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting CM सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाला।

#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu casts his vote for the Rajya Sabha elections, in a polling booth in Shimla. pic.twitter.com/o33k0MPIxb

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 202411:33:43 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 सीएम योगी से मिले सपा विधायक

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने विधानभवन आए सपा विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

27 Feb 202411:31:49 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देंगे बसपा विधायक

बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देंगे। हालांकि, वह बसपा नहीं छोड़ रहे हैं।

27 Feb 202411:29:53 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 हिमाचल में कांग्रेस के सभी विधायकों ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है। मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है। नतीजे घोषित होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं। बीजेपी में अंतर-आत्मा नाम की चीज नहीं है।

#WATCH | On Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says “…All our MLAs have voted for the elections. I hope they have all voted on the ideology of the party. We can only say anything once the results are declarred. ‘BJP mein antar-aatma naam ki chiz… pic.twitter.com/brwRWFa8Ha

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 202411:19:33 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने BJP पर लगाया आरोप

राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से विधायकों को बांटने की कोशिश की है, वह लोकतंत्र की हत्या की कोशिश है। बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की और कुछ लालची विधायकों को बांटा गया।

27 Feb 202411:11:48 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE आशीष पटेल बोले- अब अखिलेश को करना चाहिए विचार

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाडेय के इस्तीफे पर यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। अखिलेश यादव को विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं।

27 Feb 202410:53:42 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 मनोज पांडेय के इस्तीफे पर बोले दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, मनोज पांडेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं। रामलला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं, लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।

#WATCH उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं… राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे… pic.twitter.com/cKxTDswJ23

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 202410:50:07 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting वोटिंग से पहले क्या बोले सपा विधायक

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं, अंतरात्मा की आवाज पर वोट करूंगा।

#WATCH | Lucknow: On biennial elections to the Rajya Sabha, Samajwadi Party MLA Rakesh Pratap Singh says, ” I’m not angry with anyone, I will vote according to the voice of inner soul…” pic.twitter.com/1AVc8QYD5r

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024

27 Feb 202410:43:12 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting कर्नाटक विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कांग्रेस विधायक बस में सवार होकर कर्नाटक विधानसभा पहुंचे।

#WATCH | Congress MLAs arrive at Vidhana Soudha in Bengaluru to cast their vote in Rajya Sabha elections pic.twitter.com/R0KLmMzZng

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 202410:40:36 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 इस्तीफे के बाद क्या बोले मनोज कुमार पांडेय

विधायक मनोज कुमार पांडेय ने इस्तीफे के बाद पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

#WATCH विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा, “समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है…” https://t.co/cq9KssHb67 pic.twitter.com/vzXsyRdqcb

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 202410:35:45 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE आरएलडी विधायकों ने NDA के पक्ष में डाला वोट

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद आरएलडी विधायक गुड्डु चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार हमारे 9 विधायकों ने एनडीए के पक्ष में वोट किया है।

#WATCH | Lucknow | After voting in Rajya Sabha elections, RLD MLA Guddu Chaudhary says, “Our 9 MLAs have voted in favour of NDA as per the party president Jayant Chaudhary’s directions.” pic.twitter.com/sbvmpvLqWR

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024

27 Feb 202410:27:42 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting अरविंद बेलाड ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी नेता अरविंद बेलाड ने कहा कि हमें अपने वोटों पर भरोसा है, लेकिन कांग्रेस को अपने वोटों पर संदेह है। इसीलिए उन्होंने अपने नेताओं को एक रिसॉर्ट में रखा है।

#WATCH | Bengaluru: On Rajya Sabha elections, Karnataka Deputy LoP and BJP leader Arvind Bellad says “We are confident of our votes, they (Congress) are doubtful of their votes and that is why they have kept their leaders in a resort…” pic.twitter.com/MHb8QSaGYG

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 202410:22:15 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 प्रमोद तिवारी बोले- सपा को वोट करेंगे कांग्रेस MLA

राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के 2 विधायक INDI गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे।

27 Feb 202410:18:48 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 पर क्या बोले पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई

राज्यसभा चुनाव पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई का कहना है कि शाम 5 बजे तक इंतजार करें।

#WATCH | On Rajya Sabha elections, former Karnataka CM and BJP leader Basavaraj Bommai says “Wait till 5 o’clock in the evening…” pic.twitter.com/8kT862AreE

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 202410:17:11 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting हिमाचल में 64 विधायकों ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए मतदान जारी है। अब तक 68 विधायकों में से कुल 64 ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाल दिया है।

27 Feb 202410:12:25 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं। अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है। 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे।

27 Feb 202410:01:54 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting मनोज कुमार पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

Rajya Sabha Election LIVE Voting मनोज कुमार पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता मनोज कुमार पांडेय ने सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है।

27 Feb 202410:00:19 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 ओमप्रकाश राजभर बोले- भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने राज्यसभा चुनाव पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे। कल राजा भैया ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है, सभी सहयोगी दल साथ है। सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी और NDA को मजबूत करने के लिए लोग वोट देंगे।

27 Feb 20249:55:55 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting सुधांशु त्रिवेदी बोले- शाम तक सब कुछ हो जाएगा साफ

राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि यह सिर्फ कुछ घंटों की बात है। शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा।

#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On Rajya Sabha elections, BJP MP Dr. Sudhanshu Trivedi says “It is just a matter of few hours. Everything will be clear by the evening….” pic.twitter.com/1Pyjn8OaZM

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 20249:53:46 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting पूर्व सीएम जयराम बोले- BJP को मिलेगी जीत

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार हर्ष महाजन हैं। मैं चाहता हूं कि सभी विधायक वोट करें और हमें उम्मीद है कि हमारा उम्मीदवार जीतेगा। चुनाव आयोग ने व्हिप के संबंध में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। हमें परिणाम का इंतजार करना चाहिए।

27 Feb 20249:41:41 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE क्या बोले NDA के उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी

राज्यसभा चुनाव पर NDA के उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी ने कहा कि संभव है कि क्रॉस वोटिंग होगी। अगर हमने किसी को धमकी दी या वोट मांगा है तो कांग्रेस को चुनाव आयोग से शिकायत करनी चाहिए थी। हमने किसी से भी वोट के लिए नहीं पूछा है।

#WATCH | Bengaluru: Ahead of Karnataka Rajya Sabha polls, NDA candidate Kupendra Reddy says, “Most probably cross voting will happen…If we threatened someone or asked for votes, they (Congress) should have complained to the Election Commission. We did not ask for votes from… pic.twitter.com/cHKNcvVfNd

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 20249:33:56 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting सीएम योगी ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है।

#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leaves from the polling station in Lucknow after casting his vote for the Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/Aa4O6M1Ivu

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 20249:31:42 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting अखिलेश यादव ने किया मतदान

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला।

#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले। pic.twitter.com/Q8I48DL3Cx

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 20249:29:36 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting यूपी के डिप्टी सीएम का दावा- BJP के सभी प्रत्याशी जीतेंगे

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर कहा- भाजपा को सभी विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है। हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे।

#WATCH | Ahead of the biennial elections to the Rajya Sabha, UP Dy CM Brajesh Pathak says, ” MLAs support and blessings are with BJP’s candidates. The results will be in favour of BJP…all candidates of BJP will win” pic.twitter.com/WRSMxoAkbk

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024

27 Feb 20249:14:06 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting बीजेपी विधायक का दावा- नहीं होगी क्रॉस वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बीजेपी विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि हमारे पास संख्या है, कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी। हमें अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे।

#WATCH | BJP MLA Jagat Singh Negi says “We have the numbers. There will be no cross-voting. We will get a good number of votes…” pic.twitter.com/8yUMVW17tX

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 20249:12:02 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा- भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी।

#WATCH उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “…भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी…”

अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।” pic.twitter.com/lf0tyzPocV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 20249:10:23 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting यूपी विधानसभा पहुंचे सीएम योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे।

#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे। pic.twitter.com/vk0DWUYtP7

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 20249:08:39 AM

Rajya Sabha Election 2024 LIVE कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारियां की गई हैं।

#WATCH | Visuals from a polling station in Bengaluru, ahead of the Rajya Sabha elections in Karnataka. pic.twitter.com/nQfFrhzqkN

— ANI (@ANI) February 27, 2024

27 Feb 20249:00:17 AM

Rajya Sabha Election 2024 LIVE सपा नेता ने जताया क्रॉस वोटिंग का डर

समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा।

27 Feb 20248:53:43 AM

Rajya Sabha Election 2024 LIVE कॉस वोटिंग पर क्या बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “हमें उम्मीद है कि सपा के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे, जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है, जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे भाजपा की तरफ चले जाएंगे।

27 Feb 20248:48:22 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting पर बोले शिवपाल यादव

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।

#WATCH लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, “…वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।” pic.twitter.com/1qRFKsyhTH

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024

27 Feb 20248:42:37 AM

Rajya Sabha Election 2024 LIVE कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का डर

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पोलिंग एजेंट बनेंगे। साथ ही क्रॉस वोटिंग पर नजर रखेंगे।

27 Feb 20248:40:23 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE हर्ष वर्धन चौहान ने चौहान ने BJP पर लगाया आरोप

राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर क्या कहते हैं, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। यह बीजेपी की हताशा है क्योंकि विधायकों की संख्या भाजपा के पक्ष में नहीं है। 40 विधायक कांग्रेस के साथ हैं और 3 निर्दलीय हैं। भाजपा के पास केवल 25 विधायक हैं। बिना संख्या के भी भाजपा अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं।

27 Feb 20248:34:06 AM

Rajya Sabha Election LIVE Voting भाजपा ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, अपने वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, मथुरा के पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री रहीं डॉ.संगीता बलवंत, चंदौली की मुगलसराय सीट की पूर्व विधायक साधना सिंह, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन का नामांकन कराया था। सपा ने राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन और प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के आखिरी दिन राज्यसभा के पूर्व सदस्य रहे बिल्डर संजय सेठ को आठवें प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार कर भाजपा ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

27 Feb 20248:32:48 AM

Rajya Sabha Election 2024 LIVE यूपी में कॉस वोटिंग के आसार

राज्यसभा चुनाव में यूपी विधानसभा के सदस्य विधान भवन परिसर स्थित तिलक हाल में मतदान करेंगे। मतदान की अवधि सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगी। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। भाजपा को अपने आठवें और सपा को तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए अतिरिक्त मतों की आवश्यकता होगी। इससे चुनाव में क्रॉस वोटिंग के प्रबल आसार हैं।

27 Feb 20248:31:50 AM

Rajya Sabha Chunav 2024 LIVE 15 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान आज

देश के तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग होगी।