भारत इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया अपने पहले दिन के स्कोर 294 रन से आगे खेलेगी. टीम के पास अभी तीन विकेट शेष हैं, लेकिन टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस स्कोर को कम से कम 350 तक ले जाया जाए, ताकि पहली ही पारी में इंग्लैंड को दवाब में लाया जा सके. मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट पर 294 रनों के स्कोर के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत को 89 रनों की लीड मिल चुकी है. स्टम्प्स तक सुंदर ने 117 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए थे जबकि अक्षर पटेल 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. अब टीम आज इससे आगे खेलेगी.