नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिसको लेकर नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पार्टी महासचिव जयराम रमेश को लीगल नोटिस भेजा। जिस पर कांग्रेस नेता का बयान सामने आया है।
जयराम रमेश ने क्या कुछ कहा?
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब संवाददाता ने कांग्रेस महासचिव से केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजे लीगल नोटिस को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा,
हां, मैंने लीगल नोटिस पढ़ा है। हम उसका सही जवाब देंगे। हमने कुछ गलत नहीं किया… नोटिस आया है, हम उसका जवाब देंगे… उन्हीं के बयान, उन्हीं वक्तव्य, उन्हीं के शब्दों का इस्तेमाल किया है। क्यों परेशान हैं, मैं समझ नहीं सकता हूं। बेचारे परेशान हैं… हमें लीगल नोटिस
#WATCH | Congress General Secretary Jairam Ramesh says, “I have read the legal notice sent by him. We have made no mistake. We will respond to the notice.” pic.twitter.com/Bedesh3Ek9— ANI (@ANI) March 2, 2024
गडकरी ने माफी मांगने को कहा
लीगल नोटिस भेज केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने के लिए कहा। नोटिस में कहा गया है कि जनता की नजरों में नितिन गडकरी के प्रति भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने के एकमात्र इरादे और गुप्त उद्देश्य से एक भयावह कृत्य किया गया है। यह भाजपा की एकजुटता में दरार पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास भी है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी आम चुनाव में लोगों का विश्वास जीतने के लिए तैयार है।
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर नितिन गडकरी के इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा शेयर किया गया था। साथ ही कांग्रेस ने लिखा था कि आज गांव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी हैं। गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं- मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी…