लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। राजनीतिक दलों से नेताओं का इस्तीफा और दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच अब राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने वाले शाहिद सिद्दीकी ने सपा अध्यक्ष से बात की।
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने वाले और पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी ने शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की।
लोकतांत्रिक ढांचे को खतरा बताते हुए दिया था इस्तीफा
शाहिद ने एक अप्रैल को रालोद से त्यागपत्र देते हुए कहा था कि आज जब भारत का संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे मैं है ऐसे में खामोश रहना पाप है। मैं भारी मन से रालोद से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं। भारत की एकता, अखंडता, विकास और भाईचारा सर्वप्रिय है। इसे बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी और धर्म है।”
कई मुद्दों पर की अखिलेश से चर्चा
शाहिद सिद्दीकी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि अखिलेश से मुलाकात के दौरान देश व प्रदेश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि उन्होंने तो इस मुलाकात को साधारण बताया है, लेकिन चुनाव से पहले ये मुलाकात किसी दूसरी ओर ही इशारा कर रहा है।