Latest News नयी दिल्ली बंगाल

Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने BSF जवान को इलेक्शन ड्यूटी से हटाया, महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप


कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। ECI ने सोमवार को उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान को छेड़छाड़ की शिकायत के बाद चुनाव ड्यूटी से हटा दिया।

 

एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया पुलिस थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।

दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

चुनाव आयोग के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘हमने उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। हम पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर दोषी पाया जाता है, तो कानून के मुताबिक जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’

चल रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल की सात संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और लगभग 30,000 पुलिसकर्मियों के अलावा 60,000 से अधिक केंद्रीय बलों के कर्मियों को तैनात किया है।अधिकारी ने कहा कि इस चरण के लिए तैनात सुरक्षा बलों की संख्या राज्य में पहले के चार चरणों में से किसी भी चरण से अधिक है।