कीव। यूक्रेन के सात क्षेत्रों पर रातभर रूसी सेनाओं ने 29 ड्रोनों से हमला किया। हालांकि, इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। यूक्रेन की वायु सेना ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए 29 ड्रोनों में से 28 को मार गिराया है।
क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव और यूक्रेनी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर दिए गए बयानों के अनुसार, इस ड्रोन हमले में खार्किव में चार निजी आवास, 25 ट्रक और बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और पांच लोग घायल हो गए।
परिवहन बुनियादी ढांचे को बनाया गया निशाना
गवर्नर ने कहा कि मिसाइल हमले में परिवहन बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया और शहर में दो और लोग घायल हो गए। निप्रॉपेट्रोव्स्क क्षेत्र में मार गिराए गए दो ड्रोनों ने बाहरी इमारतों को नुकसान पहुंचाया, क्षेत्र के गवर्नर ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी।
यूक्रेनी सेना के अनुसार, खेरसॉन क्षेत्र में तीन शाहेड-प्रकार के ड्रोनों को मार गिराया गया, जबकि ओडेसा क्षेत्र में 14 और ड्रोनों को मार गिराया गया। बाकी ड्रोनों ने माइकोलाइव, चेर्कासी और किरोवोहराद क्षेत्रों को निशाना बनाया। रूस ने इस वसंत में यूक्रेन के आसपास ड्रोन और मिसाइल हमलों को बढ़ा दिया है, जिससे उसके ऊर्जा बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।