मऊ

गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से मानव तस्करी का भंडाफोड़… कटिहार से अजमेर ले जाते समय मऊ आरपीएफ को मिली सफलता,बेगूसराय में उतर गया तस्कर: रिपोर्ट/ऋषिकेश पांडेय


गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से मानव तस्करी का भंडाफोड़
कटिहार से अजमेर ले जाते समय मऊ आरपीएफ को मिली सफलता,बेगूसराय में उतर गया तस्कर
मऊ।28 मई को समय करीब 19.48 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर के मोबाइल पर व्हाट्सऐप के माध्यम से एक बच्चे का फोटो सर्विलांस सेल पुलिस अधीक्षक (रेलवे) मुजफ्फरपुर के द्वारा भेजा गया तथा अवगत कराया गया कि ट्रेन नंबर 15715 (गरीब नवाज एक्सप्रेस) जो किशनगंज से अजमेर जाती है,से एक बच्चा नाम रौनक राज पुत्र सुभाष चंद्र शाह मोहल्ला नया टोला डेहरिया वार्ड नंबर 43 थाना नगर जिला कटिहार, बिहार उम्र लगभग 13 वर्ष को किसी व्यक्ति द्वारा उक्त ट्रेन से ले जाया जा रहा है तथा उक्त ट्रेन मऊ रेलवे स्टेशन आने वाली है।प्राप्त सूचना पर उक्त ट्रेन के मऊ रेलवे स्टेशन के PF नंबर 03 पर समय रात्रि 8:01 पर पहुंचने के उपरांत सम्बंधित कोचों की चेकिंग इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह साथ उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव, उप निरीक्षक विकास कुमार यादव, कांस्टेबल ब्रह्मा शंकर गुप्ता के द्वारा की गई तथा व्हाट्सऐप द्वारा भेजे गए फोटो से मिलान तथा पूछताछ किया जा रहा था, इसी दौरान B3 के कोच अटेंडेंट के द्वारा बताया गया कि इस तरह का लड़का इस कोच में अकेला बैठा हुआ है, इसपर उक्त कोच के बर्थ 25 पर जाकर देखा गया तो व्हाट्सऐप पर भेजे गए बच्चे का फोटो से उक्त बच्चे की शक्ल हूबहू मिल रही थी। बच्चे से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रौनक राज पता उपरोक्त बताया गया तथा उसने आगे बताया कि वह अपने पिता के कहने पर पैसा जमा करने के लिए कटिहार शहर के नन्दू एजेन्सी में गया था तथा पैसा जमा करने के बाद वह अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र 45 साल द्वारा उसे पकड़ लिया गया तथा लालच दिया गया कि तुम मेरे साथ चलो तुम्हें अजमेर ले जाकर तुम्हें बहुत सारा पैसा दिया जाएगा तथा तुम अच्छी नौकरी करोगे। इसके बाद मैं उसके लालच में आ गया तथा मैं कटिहार रेलवे स्टेशन पर उक्त कोच में बैठ गया ।मुझे थोड़ी देर बाद ज्ञात हुआ कि मैं गलत व्यक्ति के हाथ में फंस गया हूं।इसलिए मैंने अपने घड़ी जिसमें मोबाइल की सुविधा भी उपलब्ध है ,से सूचना अपनी माँ को दिया उसके थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर पुलिस वालों के फोन आने लगे तथा मैं उनसे बात करने लगा। इसी दौरान वह व्यक्ति जो मुझे ट्रेन से अजमेर ले जा रहा था को आभास हो गया तथा वह व्यक्ति बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उतर गया।समय लगभग 20.10 बजे पूछताछ के बाद उक्त बच्चा को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/मऊ पर लाया गया एवं बच्चे के रेस्क्यू किए जाने के संबंध में इसकी सूचना सर्विलांस सेल मुजफ्फरपुर को दी गई ,जिसके लगाव में आज बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट /मऊ पर उक्त बच्चा के पिता सुभाष चंद्र शाह एवं सिविल थाना-नगर कटिहार के उपनिरीक्षक सुशील कुमार एवं अमरदीप कुमार उपस्थित हुए। जिन्होंने बताया कि उक्त बच्चे के अपहृत किये जाने के संबंध में थाना -नगर ,कटिहार में मुकदमा अपराध संख्या 333/24 U/S 363/365/34 IPC Dt 28/05/24 S/V Unkown पंजीकृत किया गया है । उक्त बालक को स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण त्रिपाठी/ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट /मऊ को उक्त बच्चे के पिता एवं थाना -नगर ,कटिहार के उक्त उप निरीक्षकों के साथ बाल कल्याण समिति /मऊ में अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।