नोएडा। (Fraud in the name of investing in stock market) साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 48 लाख 50 हजार रुपयों की ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से मोबाइल और 3.25 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराई है। इस मामले में 16 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था।
साइबर सेल के एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि आरोपितों की पहचान जौनपुर के ऋषभ मिश्रा (फर्जी फार्म का खाता खोलने वाला एक्सिस बैंक का कर्मचारी) और औरेया के धीरज पोरवाल (फर्जी फर्म धारक) के रूप में हुई है।
दोनों आरोपित फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से करते थे धोखाधड़ी
दोनों आरोपित फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से धोखाधड़ी कर फर्जी फर्मों के नाम से खोले गए खातों में धोखाधड़ी संबंधित धनराशि ट्रांसफर की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपराध में सम्मिलित आरके ट्रेडर्स व अन्य फर्मों के खातों को खोलने के लिए अपने आप को व्यापारी बताकर न्यू अशोक नगर दिल्ली में पोरवाल ट्रेडर्स के नाम पर रेंट एग्रीमेंट तैयार कर दुकान किराए पर ली गई थी।
धोखाधड़ी से संबंधित करोड़ों रुपए कराए ट्रांसफर
उस दुकान के पते पर विभिन्न फर्मों के बेनर व मोहर तैयार कराकर विभिन्न बैंकों में फर्जी फर्मों के नाम पर खाता खोले गए, जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित करोड़ों रुपए ट्रांसफर की गई थी।