News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: लोकनायक अस्पताल पहुंचे मनीष सिसोदिया, कोविड को लेकर किए गए इंतजामों की ली जानकारी


नई दिल्ली,  दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मंगलवार को मॉकड्रिल की समीक्षा के लिए लोकनायक अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार मौजूद रहे।

लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा सुरेश कुमार ने मॉकड्रिल के बाद बताया कि हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पूरी तैयारी की गई है।

बता दें कि चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के मामले फिर से आने के बाद राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के बीच मंगलवार को लोकनायक अस्पताल में व्यवस्थाओं को परखा गया। मॉकड्रिल में कोविड के डमी पेशेंट को इलाज दिया गया।

कोविड को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट

इससे पहले सोमवार को कोरोना से निपटने से संबंधी तैयारी का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य निदेशालय के उच्च अधिकारियों सहित सरकार के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों व अस्पताल प्रमुखों से सामान्य बेड, कोरोना बेड, वेंटिलेटर्स की मौजूदा संख्या व जरूरत पड़ने पर उन्हें बढ़ाने को लेकर चर्चा की।

इसके साथ ही अस्पतालों में डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, अस्पतालों की आक्सीजन आपूर्ति व स्टाक से लेकर आवश्यक दवाओं के स्टाक इत्यादि की जानकारी ली। साथ ही अस्पतालों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड से संबंधित सभी जरूरतों का आकलन करने और उसे अविलंब स्वास्थ्य निदेशालय के साथ साझा करने के निर्देश दिए।

सिसोदिया ने कहा था कि अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द अपने अस्पताल में कोरोना के इलाज संबंधी तैयारी को लेकर जरूरी डेटा उपलब्ध करवाएं, ताकि अस्पतालों के लिए एक्शन प्लान बनाया जा सके। उन्होंने कहा था कि कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ-7 विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट दस्तक दे या इससे किसी प्रकार की आपात स्थिति पैदा हो, इससे निपटने के लिए उनकी सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।