Uncategorized

चंदौली। तहसील में नहीं बैठ रहे अधिकारी, दाखिल खारिज की कार्रवाई लम्बित


चंदौली। मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति की बैठक बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय तहसील में नियमित रूप से न तो एस०डी०एम० बैठ रहे हैं न ही तहसीलदार बैठ रहे हैं और न ही नायब तहसीलदार बैठ रहे हैं जिससे दाखिल खारिज की कार्रवाई महीनों से लंबित है। लेखपाल समय से दाखिल खारिज हेतु रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं एवं रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी उसी फाइल में नामांतरण की कार्रवाई कर रहे हैं जिसमें मोटी रिश्वत पा रहे हैं इससे अधिवक्ताओं व वादकारियों में भारी आक्रोश है । पूर्व अध्यक्ष स्वामी नाथ पाठक ने कहा कि सप्ताह में बडी मुश्किल से एक या दो दिन ही तहसील में अधिकारी बैठ रहे हैं। महीनों महीनों तक दाखिल खारिज नहीं हो पा रही है इससे नामांतरण की कार्रवाई पूरी तरह ठप है। नए लेखपाल किसी की सुन नहीं रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया की जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो तहसील में जल्द ही अधिवक्ताओं द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर अरविंद कुमार पंकज, निजामुद्दीन हाशमी, शशि कुमार पांडेय, संतोष कुमार, राम कुमार यादव, बीरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।