सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ाबाम्बो पोटोबेड़ा के समीप मंगलवार की तड़के 3.45 बजे हावड़ा-मुंबई मेल (12810) एक्सप्रेस व मालगाड़ी में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वस्तुस्थिति से अवगत हुए और मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। मौके पर मंत्री चम्पाई सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक दीपक बिरुआ व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी पहुंचे थे।
वहीं, रेल मंत्रालय ने मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।