Latest News बंगाल

आज बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र, पेश होगा दुष्कर्मियों को फांसी दिलाने वाला विधेयक; भाजपा ने बताया नौटंकी


कोलकाता। सरकारी आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी की घटना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनिश्चित करने के लिए संशोधित विधेयक पारित कराने के लिए सोमवार से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा।

पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार, तीन सितंबर, मंगलवार को राज्य सरकार की तरफ से दुष्कर्मियों को फांसी के लिए विधानसभा में संशोधित विधेयक पेश किया जाएगा। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि विधेयक पारित किए जाने के बाद उसी दिन शाम में इसे मंजूरी के लिए राजभवन को भेज दिया जाएगा।