Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Vande Bharat Train: वाराणसी से देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस से जाना अब और आसान, मात्र सात घंटे 10 मिनट में पूरी होगी यात्रा


Hero Image

वाराणसी। विश्वनाथ धाम से बाबा वैजनाथ (देवघर) धाम का रिश्ता मजबूत करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करेगी। देवघर जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के बीच की 457 किमी. दूरी पूरा करने में वंदे भारत एक्सप्रेस का चार रेलवे स्टेशन पर वाणिज्यिक (जिस स्टेशन से यात्री चढ़ते और उतरते हैं) ठहराव होगा। 15 सितंबर से ट्रेन का शुरू होने के दृष्टिगत रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के मार्ग निर्धारण पर मुहर लगा दी है।

अब 20 कोच वाली वंदे भारत सुबह जाएगी दिल्ली

वाराणसी से सुबह नई दिल्ली जाने वाली 16 कोच की 20415 वंदे भारत अब 20 कोच की होगी। 15 सितंबर को नए वर्जन की वंदे भारत (20 कोच) रैक का प्रधानमंत्री आनलाइन शुभारंभ करेंगे। दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही वंदे भारत रवाना होगी तो उसका सफर प्रयागराज तक होगा।